PM Modi In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किसान, युवा, महिला समेत सभी वर्गों की अनदेखी का आरोप लगाया. अपने भाषण के बीच पीएम मोदी ने अपने जमाने को सुपरहिट दो फिल्मी गानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दो गाने बहुत सुपरहिट हुए थे. एक 'मेहंगाई मार गई' और दूसरा 'मेहंगाई डायन खाये जात है.
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Two songs on inflation were superhits in our country - 'Mehngai Mar Gayi' and 'Mehngai Dayain Khaye Jaat Hai'. Both of these songs came during Congress' governance. Inflation was in double digits during UPA's tenure, it can't be denied. What was… pic.twitter.com/kTWjzIYZBi
— ANI (@ANI) February 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी किया दो गानों का जिक्र
PM मोदी ने कहा कि हमारे देश में महंगाई पर दो गाने सुपरहिट हुए- 'मेहंगाई मार गई' और 'मेहंगाई डायन खाये जात है'. ये दोनों गाने कांग्रेस के शासनकाल में आए. UPA के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते. उसपर उनकी सरकार का तर्क क्या था? असंवेदनशीलता. यह कहा गया था कि महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो?" आपको बता दें कि प्रधानमंत्री संसद में महंगाई पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है. देश में जब भी कांग्रेस की सरकार आई तभी महंगाई सातवे आसमान पर पहुंच गई.
#WATCH | PM Modi says, "History is witness that when Congress comes to power it brings inflation..." pic.twitter.com/G5t6JL3Pl3
— ANI (@ANI) February 5, 2024
इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है महंगाई आती है
Source : News Nation Bureau