Advertisment

यूपी में महिलाओं का विकास पूरा देश देख रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मंगलवार को 202 टेक होम राशन प्‍लांट का शिलान्‍यास किया. इस दौरान स्‍वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
prayagraj

pm modi( Photo Credit : twitter)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका जोरदार स्वागत किया.त्रिवेणी तट के नजदीक परेड मैदान पर आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में सीएम योगी और डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य पहले ही पहुंच गए थे. इससे पहले शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी देखने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है, ऐसे में इसे राजनीति से दूर रखना जरूरी है. विधानसभा चुनाव के पहले इस आयोजन के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को स्नेह दिया. पीएम मोदी ने मंगलवार को 202 टेक होम राशन प्‍लांट का शिलान्‍यास किया. इस दौरान स्‍वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी. 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान शुरू किया. देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान का असर दिख रहा है. पीएम मोदी ने कई बड़े फैसले लिए. आधी आबादी जिस सम्‍मान को पाने के लिए आजादी के बाद से ही तत्‍पर थी वो सपना आज साकार हो रहा है.

 पीएम मोदी ने बैंक सखियों की तारीफ की

पीएम मोदी ने स्‍थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत कर कहा कि तीर्थराज प्रयाग की धरती को वह प्रणाम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बैंक सखियों की तारीफ करते हुए कहा कि इसकी वजह से बैंक गांवों तक पहुंच गए हैं. इनके जरिए 75 लाख करोड़ का कारोबार हो रहा है. यह कोई छोटा काम नहीं है. कुछ समय पहले तक जिनके खुद के खाते नहीं थे आज उन बहनों के हाथ में बैंकिंग की ताकत पहुंच चुकी है. 

पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां ये परंपरा सदियों तक,दशकों तक ऐसी व्‍यवस्‍था रही कि घर और हर सम्‍पत्ति पर पुरुषों को ही अधिकार दिया जाता रहा है. घर,खेत हर जगह पुरुषों का ही नाम होता था. एनडीए सरकार इस असमानता को दूर करने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे अधिकतर घर महिलाओं के नाम से ही बन रहे हैं. यूपी में 25 लाख महिलाओं के नाम अपना घर हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति का प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है. उन्होंने कहा, आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के अद्भुत संगम की साक्षी बन रही है. यूपी में विकास और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है. 

सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा,सम्मान दिया है

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, अस्पतालों में डिलिवरी और गर्भावस्था के दौरान पोषण पर खास ध्यान दिया. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान पांच हजार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में जमा करे जाते हैं, ताकि वे उचित खान-पान का ध्यान रख सकें. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की धारा अब किसी के रोके रुकने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर,वापस नहीं आने देंगी. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा,सम्मान दिया है, वो अभूतपूर्व है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी. इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं. वे जब थाने जाती थीं तो वहां अपराधियों को बचाने के लिए फोन आ जाते थे. योगी जी की सरकार ने ऐसे गुंडों को उनकी जगह पर पहुंचा दिया है. पीएम ने कहा कि अब कोई ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi BJP Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment