PM मोदी ने शेख हसीना के साथ तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन, जानें क्या होगा फायदा?

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं. हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. तीन परियोजनाएं हैं अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II.  भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर पीएम शेख हसीना ने कहा कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं..."

यह खबर भी पढ़ें- Rule Change: देश में आज से बदल गए ये 5 नियम, आपकी जेब पर ऐसे पढ़ेंगे भारी

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं. हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं. पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था.

यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली आने वाले हो जाएं सावधान, राजधानी में आज से नहीं घुसेंगे ऐसे वाहन...पढ़ें एडवाइजरी

आपको बता दें कि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी राज्य तो है ही साथ में मित्र देश भी है. भारत और बांग्लादेश के बीच काफी मजबूद रिश्ते हैं.  भारत ही वह देश है जिसने बांग्लादेश को एक विशिष्ट और स्वतंत्र राज्य के रूप में सबसे पहले स्वीकार किया था.  जैसे ही बांग्लादेश ने दिसंबर 1971 में अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की, दोनों देशों ने राजनयिक संबंध बनाए. भारत बांग्लादेश संबंध (India Bangladesh Relations in Hindi) एक सभ्य, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर जुड़े हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

PM modi Sheikh Hasina Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina
Advertisment
Advertisment
Advertisment