प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत की, जिसमें खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत के दौरान कहा, "कैसे खेलना है आप इसके एक्सपर्ट हैं। आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में... इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है।"
Prime Minister Narendra Modi and Union Sports Minister Anurag Thakur interact with the Commonwealth Games squad comprising players, coaches and support staff, via video conference pic.twitter.com/WQlPtjqp6R
— ANI (@ANI) July 20, 2022
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 28 जुलाई को जब बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होंगे, उसी दिन तमिलनाडु में अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड भी शुरु होगा. मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा. आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आज आप जैसे खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है। आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं, नए शिखर गढ़ रहे हैं.
On July 28 when Commonwealth Games begin in Birmingham, the same day International Chess Olympiad will commence in Tamil Nadu... so the coming days are important for Indian players to show their prowess to the world: PM Modi pic.twitter.com/UoNGt7FEWa
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि जो पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मैदान बदला है, आपका मिजाज़ नहीं, आपकी जिद नहीं। लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है, राष्ट्रगान की धुन को बजते सुनना है। इसलिए दबाव नहीं लेना है, अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है
Source : News Nation Bureau