पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कहा- गांव को हर हाल में कोरोना संकट से रखना होगा दूर नहीं तो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. कोरोना वायरस और आर्थिक गतिविधियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गांवों को कोरोना (Corona) संकट से दूर रखना होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pm narendra modi

पीएम मोदी और राज्यों के सीएम( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. कोरोना वायरस और आर्थिक गतिविधियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गांवों को कोरोना (Corona) संकट से दूर रखना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती गांवों को कोरोना से मुक्त रखने की होगी. हम सबको मिलकर इसे सुनिश्चित करना होगा.

समीक्षा बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ निर्मला सीतारमण, अमित शाह, राजनाथ सिंह और डॉक्टर हर्षवर्धन मौजूद थे. पीएम मोदी ने तमाम राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होते हुए कहा कि इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर हथियार है. जहां भी हमने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया, हमारी समस्याएं बढ़ गयीं. इसके लिए हमें 'दो गज दूरी' का महत्व बहुत बढ़ जाता है, इसलिए हमें इसे सुनिश्चित करना ही पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का केस NIA को सौंपने की याचिका

उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत के उठाए गए कदमों की तारीफ कर रहा है. इसमें सभी राज्यों के प्रयास महत्वपूर्ण हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आगे के रास्ते और सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर संतुलित रणनीति बनानी होगी और लागू करनी होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, ‘आज आप जो सुझाव देते हैं, उसके आधार पर हम देश की आगे की दिशा तय कर पाएंगे.'

उन्होंने आगे कहा कि देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन आर्थिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं. आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया और तेज होगी.

और पढ़ें: मोदी सरकार का ऐलान, रेलवे अब प्रतिदिन 100 'श्रमिक विशेष' रेलगाड़ियां चलाएगा

वहीं, तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वे 31 मई तक राज्य में ट्रेन और हवाई सेवाएं शुरू ना करें.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi lockdown covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment