प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न राज्यों की महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की जिन्हें केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना का लाभ मिला।
तमिलनाडु की एक महिला के साथ बातचीत के दौरान पीएम ने इडली और डोसा खाने के लिए उसके घर पर खुद को आमंत्रित किया। महिला ने प्रधानमंत्री के इस निवेदन को स्वीकार भी कर लिया।
कृष्णागिरि जिले की रुद्रम्मा नाम की महिला से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पूछा, 'बताइए गैस का कैसा फायदा है?'
महिला ने जवाब दिया, 'पहले लकड़ी के चूल्हे पर काम करते थे। अब गैस आया तो खाना बनाने में अच्छा लगता है और आसान हो गया है।'
इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूछा, 'पहले लकड़ी के चूल्हे पर डोसा-इडली बन जाता था?'
महिला ने कहा, 'पहले डोसा-इडली बनाने में मुश्किल होता था अब आसान हो गया है।'
महिला के इस जवाब पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तमिलनाडु आऊंगा तो मुझे डोसा खाने को मिलेगा?'
प्रधानमंत्री के इस सवाल पर महिला ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां। जरूर आईए।'
पीएम मोदी ने महिला के साथ बातचीत का यह वीडियो ट्वीट किया है।
इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं। इसमें चार करोड़ कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त में दिए गए।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आजादी के बाद के छह दशकों में मात्र 13 करोड़ कनेक्शन ही बांटे गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उज्ज्वला योजना ने गरीब, हाशिए पर रहने को मजबूर, दलित और आदिवासी समुदाय को मजबूती प्रदान की है। सामाजिक सशक्तिकरण में इस पहल की महत्वपूर्ण भूमिका है।'
बता दें कि मई 2016 में केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उज्ज्वला योजना का उद्देश्य अगले तीन सालों में पांच करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना है।
और पढ़ें: वेदांता समूह को झटका, तमिलनाडु में स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश
Source : News Nation Bureau