अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में होंगे. लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा. गौरतलब है कि, पीएम नरेंद्र मोदी की ये श्रीनगर यात्रा इस साल सितंबर से पहले होने जा रहे बहुप्रतीक्षित जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रही है, लिहाजा सियासी तौर पर भी ये काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि, इस साल यह उनकी कश्मीर की दूसरी यात्रा होगी. पीएम मोदी ने इससे पहले फरवरी में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले श्रीनगर में चुनावी रैली की थी.
राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर योग के प्रबल समर्थक रहे हैं पीएम मोदी
ये है पीएम मोदी का शेड्यूल
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री 20 जून से दो दिनों के लिए श्रीनगर में रहेंगे. अगले दिन, 21 जून को वह 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योग दिवस समारोह डल झील के पास स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में योग प्रेमियों और खिलाड़ियों सहित कई प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है.
PM मोदी के दौरे से पहले श्रीनगर 'रेड जोन' घोषित
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, योग दिवस समारोह के लिए हाई सिक्योरिटी में रखी गई है. श्रीनगर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही शहर को 'अस्थायी रेड जोन' घोषित किया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इसे पीएम मोदी के एक प्रस्ताव के बाद, 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित किया गया था. यह दिन योग के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभों को बढ़ावा देता है.
Source : News Nation Bureau