PM Modi at SCO Summit Bishkek: बिश्केक से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, कल दिल्ली में होगी नीति आयोग की बैठक

SCO Summit Live Updates: SCO समिट में बोले पीएम मोदी- सबको साथ लेकर चलना है

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
PM Modi at SCO Summit Bishkek: बिश्केक से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, कल दिल्ली में होगी नीति आयोग की बैठक
Advertisment

SCO Summit 2019: किर्गिस्तान(Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन Shanghai Cooperation Organisation (SCO) के सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) ने संबोधन दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि वो 13 और 14 जून को संगठन के सदस्य देशों के प्रमुख परिषद की बैठक में शामिल हुए. यहां पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए हवाई रास्ता खोला था लेकिन पीएम ने पाकिस्तान के ऊपर से गुजरने की बजाय दूसरा रास्ता अपनाया. बता दें कि पीएम ने पाकिस्तान को पहले ही कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं करेगा तब तक उसके साथ कोई बात नहीं होगी.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. किर्गिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इसके अलावा इस सम्मेलन में उन्होंने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ भी बैठक की. 

PM Modi at SCO Summit Bishkek Live Updates:

PM Modi at SCO Summit Bishkek Live Updates:

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi sco-summit Pakistan Airspace Indian Airspace Sco Summit 2019 bikshek summit modi imran khan sco summit shanghai cooperation organisation summit sco summit bikshek Shanghai Cooperation Organisat
Advertisment
Advertisment
Advertisment