PM Modi's Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने पांच दिवसीय विदेश यात्रा से बीती रात स्वदेश लौट आए. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पहुंचते ही सब नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा और दूसरे नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है. प्रधानमोदी के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको बताया कि सबकुछ ठीक है. पार्टी के नेता हमारी सरकार के 9 साल में हुए काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों से मिल रहे हैं.
PM Modi lands in Delhi after concluding maiden state visits to US, Egypt
Read @ANI Story | https://t.co/1gVv9cN2KG#PMModi #StateVisits #Egypt #US #JPNadda pic.twitter.com/Ixpf5DNejg
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत को पहुंचे बीजेपी सांसद दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री को पूरी जानकारी दी गई. वहीं, एक अन्य सांसद प्रवेश वर्मा ने बताया कि पीएम मोदी ने सबसे पूछा कि क्या हो रहा है आजकल, जिस पर हमने उनको सारी जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटने पर हंसराज हंस, भाजपा नेता कहा कि हमने उन्हें(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बधाई दी और कहा कि आप छा गए दुनिया की कैनवास पर. यह छोटी और संक्षेप मुलाकात थी. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बताया कि यह बेहद सफल दौरा रहा. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को जो भी सम्मान मिला वह पूरे देश का सम्मान था. अरब देशों में मिस्र का स्थान एक मां के स्थान के रूप में है और उसने जब प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जोकि भारत के प्रति भी सम्मानित है.
#WATCH | "During this state visit, the kind of respect and honour PM Modi received, that is for the whole nation...": Union Minister Meenakshi Lekhi pic.twitter.com/NnBu6temKR
— ANI (@ANI) June 25, 2023
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अपनी तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे थे. यहां वह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ राजकीय भोज में शामिल हुए थे. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच एआई, रक्षा क्षेत्र, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, भारत में लड़ाकू जेट इंजन का निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण सौदे हुए. प्रधानमंत्री अमेरिका के सीधे मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर निकल गए. यह भी पीएम मोदी की राजकीय यात्रा थी. पीएम मोदी का यहां भवय् स्वागत हुआ और उनको मिस्र के राजकीय सम्मान से नवाजा गया.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने पांच दिवसीय विदेश यात्रा से बीती रात स्वदेश लौट आए
- पीएम मोदी के स्वागत में जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे
- प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा और दूसरे नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा है
Source : News Nation Bureau