New Update
Advertisment
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल पेमेंट के नया प्लेटफॉर्म e-RUPI लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने बताया कि आज देश डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि e-RUPI वाउचर देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, DBT को और प्रभावी बनाने बड़ी भूमिक अदा करेगा. पीएम ने आगे कहा कि सरकार ही नहीं, अगर कोई अन्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, किसी की पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो, वो कैश के बजाय e-RUPI दे पाएगा. इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन, उसी काम में लगा है या नहीं, जिसके लिए वो राशि दी गई है.
आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी द्वारा ई-रुपी की लांचिंग के दौरान कहीं ये बड़ी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी ने eRUPI लांचिंग के दौरान बताया कि, आज देश, डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है.- eRUPI वाउचर, देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, DBT को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.
- इससे Targeted, Transparent और Leakage Free Delivery में सभी को बड़ी मदद मिलेगी.
- सरकार ही नहीं, अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, किसी की पढाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो, वो कैश के बजाय eRUPI दे पाएगा.
- पीएम ने बताया कि इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन, उसी काम में लगा है, जिसके लिए वो राशि दी गई है.
- eRUPI, एक तरह से Person के साथ-साथ Purpose Specific भी है। जिस मकसद से कोई मदद या कोई बेनिफिट दिया जा रहा है, वो उसी के लिए प्रयोग होगा, ये eRUPI सुनिश्चित करने वाला है.
- पीएम ने कहा कि,आज देश ने उन लोगों की सोच को नकारा भी है, और गलत भी साबित किया है. आज देश की सोच अलग है, नई है.
- आज हम टेक्नोलॉजी को गरीबों की मदद के, उनकी प्रगति के एक टूल के रूप में देख रहे हैं.
- पहले हमारे देश में कुछ लोग कहते थे कि technology तो केवल अमीरों की चीज है, भारत तो गरीब देश है, इसलिए भारत के लिए टेक्नोलॉजी का क्या काम?
- जब हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को मिशन बनाने की बात करती थी तो बहुत से राजनेता, कुछ खास किस्म के एक्सपर्ट्स उस पर सवाल खड़ा करते थे.
- भारत आज दुनिया को दिखा रहा है कि technology को adopt करने में, उससे जुडने में वो किसी से भी पीछे नहीं हैं.
- Innovations की बात हो, service डिलीवरी में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो, भारत दुनिया के बड़े देशों के साथ मिलकर ग्लोबल लीडरशिप देने की क्षमता रखता है.
Source : News Nation Bureau
E RUPI
e-Rupi launched
pm modi e-Rupi
what is e-Rupi
new e-Rupi
BHIM vs e-Rupi
e-Rupi in India
e-Rupi download
e-Rupi installed
Advertisment