PM मोदी ने किया जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ, कहा-जीवन को आसान बनाना ही लक्ष्य

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल - जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Jan Samarth

जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत करते पीएम मोदी( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल - जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है. आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं. देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है.

नए सिक्के देश को अमृतकाल के लक्ष्य दिलाएंगे याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर खास सिक्के भी जारी किए. पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां रुपये की गौरवशाली यात्रा को भी दिखाया गया. इस सफर से परिचित कराने वाली डिजिटल प्रदर्शनी भी शुरू हुई और आजादी के अमृत महोत्सव के लिए समर्पित नए सिक्के भी जारी हुए. पीएम मोदी ने कहा कि ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे.

आजादी के नायकों के सपनों को पूरा करना लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का ये अमृत महोत्सव सिर्फ 75 वर्षों का उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आज़ादी के नायक, नायिकाओं ने आज़ाद भारत के लिए जो सपने देखे थे, उन सपनों को परिपूर्ण करना, उन सपनों में नया सामर्थ्य भरना और नए संकल्पों को लेकर आगे बढ़ने का ये पल है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के लंबे संघर्ष में जिसने भी हिस्सा लिया, उसने इस आंदोलन में नए डायमेनशन को जोड़ा और उसकी ऊर्जा बढ़ाई. 

हमारी सरकार ने आम लोगो के लिए किया काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है. इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी और उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया. पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई और सुविधा बढ़ाई. कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई. 

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने किया जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ
  • आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित सिक्के किये जारी
  • पिछले 8 साल में बहुत आगे बढ़ा देश
Narendra Modi पीएम मोदी Jan Samarth portal credit-linked schemes जन समर्थ पोर्टल
Advertisment
Advertisment
Advertisment