PM Modi Lights Ram Jyoti: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी दिल्ली पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने अपने आवास पर 'राम ज्योति' जलाई. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राम ज्योति की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा रामज्योति. इससे पहले सोमवार सुबह पीएम मोदी अयोध्या नगरी में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की अध्यक्षता की. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है, जिसने न केवल देश बल्कि वैश्विक दर्शकों का भी ध्यान आकर्षित किया है.
2.7 एकड़ जमीन पर बनाया गया है मंदिर
बता दें कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या नगरी में 2.7 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. राम मंदिर वास्तुशिल्प कौशल का अद्भुत नमूना है. जिसकी ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 235 फीट और लंबाई 360 फीट है. भगवान राम के मंदिर को प्रतिष्ठित नागर शैली में निर्मित किया गया है जो प्राचीन भारत की दो मंदिर-निर्माण शैलियों में से एक है. राम मंदिर आधुनिक तकनीक को एकीकृत करते हुए सभी वैदिक अनुष्ठानों का पालन करता है. राम मंदिर का निर्मित क्षेत्र लगभग 57,000 वर्ग फुट में फैला है, राम मंदिर तीन मंजिल का है. जो कुतुब मीनार की ऊंचाई का लगभग 70 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही पीएम मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का एलान, घरों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में रही कड़ी सुरक्षा
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. उत्तर प्रदेश सरकार ने निगरानी के लिए ड्रोन, नाइट विजन डिवाइस और सीसीटीवी कैमरों सहित उन्नत प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही 1500 सीसीटीवी कैमरों के साथ यातायात का प्रबंधन किया गया जो शहर की सुरक्षा में सतर्क निगरानी करते रहे. वहीं सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें: सरयू तट से सामने आई दीपोत्सव की तस्वीर, लाखों दीयों से जगमग हुआ अयोध्या धाम
HIGHLIGHTS
- अयोध्या धाम में विराजमान हुए रामलला
- पीएम मोदी ने दिल्ली में मनाई दिवाली
- अपने आवास पर पीएम मोदी ने जलाई रामज्योति
Source : News Nation Bureau