भारत और चीन के बीच चल रहा है विवाद अभी थमेगा या फिर चलता रहेगा, यह कहना मुश्किल है, लेकिन इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है. शुक्रवार की सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा है और न ही कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की तरफ जिन्होंने आंख उठाकर देखा था, उन्हें हमारे देश के वीर जवान सबक सिखाकर गए. प्रधानमंत्री ने साफ किया कि जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. पीएम ने कहा कि आज हम इतने सक्षम हैं कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.
भारत चीन के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय वर्चुअल बैठक बुलाई. इसमें देश के करीब 20 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में चर्चा की जा रही है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पेट्रेलिंग भी इधर कुछ समय से बढ़ गई और एलएसी पर जो कुछ भी होता है, वह पता भी चल रहा है. पहले जिन पर नजर नहीं थी, उन पर भी हमारे सैनिक ध्यान दे पा रहे हैं. अब हमारे जवाबन डगर डगर पर रोकते हैं और टोकते हैं. बेहरत इंफ्रास्ट्रक्चर से सैनिकों को साजो सामान पहुंचाने में मदद हो रही है. हम बेहतर तरीके से जवाब दे रहे हैं.
देश की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी काम है, उसे इसी तरह तेजी से किया जाता रहेगा. उन्होंने कि मैं देश वासियों और सभी दलों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेनाएं सीमा की सुरक्षा के लिए तैयार हैं. उन्होंने दलों से कहा कि इस बैठक के लिए समय दिया और अपने मूल्यवान सुझाव दिए, उसके लिए सभी का धन्यवाद.
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी विवाद बढ़ गया है. 15-16 जून की रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर देश के लोगों में भारी गुस्सा है. यह पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में दोनों देशों के बीच हुआ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है. इस तनाव को निपटने के लिए कई स्तरों पर पहल की जा रही है.
Source : News Nation Bureau