6 वर्ष पहले जब देश ने अवसर दिया, तो विकास का प्रण लेकर चले: पीएम

इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे वहीं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक चुनावी रैली को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
PM Narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : @narendramodi)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं.  आपको बता दें कि इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे वहीं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक चुनावी रैली को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे. असम असम माला की लांचिंग को लेकर राज्य में जोरदार तैयारियां चल रही हैं पीएम मोदी ने इन तैयारियों को देखकर ट्वीट किया है कि 'असम में अपार उत्साह देखकर खुशी मिली. इस बात से खुश हूं कि कल एक बार फिर असम जाने का अवसर मिल रहा है. हम असम के चौतरफा विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे.'

 पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभी लागू ही नहीं की है. राशनकार्ड धारक देश में कहीं भी अपने हिस्से का सस्ता राशन ले सके, इसके लिए वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार चला रही है. ये परिवॉर्तन क्या होता है, ये पड़ोस में त्रिपुरा में हम अनुभव कर रहे हैं. वहां भी पश्चिम बंगाल की ही तरह सालों तक लेफ्ट के शासन ने बर्बादी फैलाई. त्रिपुरा के लोगों ने लेफ्ट को हटाकर भाजपा पर भरोसा किया.

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को अब भी इसके लागू होने का इंतजार है. इसका सबसे बड़ा नुकसान दूसरे राज्यों में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के गरीब मजदूरों का हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बंगाल फुटबाल से प्यार करने वाला राज्य है. फुटबाल की भाषा में कहना चाहता हूं, TMC ने एक बाद एक कई फाउल कर लिए हैं. Misgovernance का फाउल. विरोधियों पर हमले और हिंसा का फाउल. बंगाल के लोगों का पैसा लूटने का फाउल. आस्था पर हो रहे हमलों का फाउल. ये वो सरकार है जो आपदा में भी भ्रष्टाचार के अवसर खोज लेती है. इससे बड़ा अपराध और क्या हो सकता है? इतना बड़ा चक्रवात आया, इतना कुछ तबाह हो गया. लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जो पैसे भेजे उसका इन लोगों ने क्या किया, ये पश्चिम बंगाल के लोग भली-भांति जानते हैं.
 

HIGHLIGHTS

  • असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर पीएम
  • दोनों राज्यों में है विधानसभा चुनाव
  • हल्दिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे पीएम
  • Feb 07, 2021 17:57 IST

    6 वर्ष पहले जब देश ने हमें अवसर दिया था, तो विकास यात्रा में पीछे रह गए पूर्वी भारत को विकसित करने का एक प्रण लेकर हम चले थे. पूर्वी भारत मे जीवन और कारोबार के लिए जो आधुनिक सुविधाएं चाहिये, उनके निर्माण के लिए हमने एक के बाद एक कदम उठाए. - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:57 IST

    इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पारंपरिक कनेक्टिविटी का अभाव तो था ही, गैस कनेक्टिविटी एक बहुत बड़ी दिक्कत थी. गैस के अभाव में यहां नए उद्योग तो क्या पुराने उद्योग भी बंद हो रहे थे- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:57 IST

    इसी समस्या को दूर करने के लिए पूर्वी भारत को पूर्वी और पश्चिमी बंदरगाहों से जोड़ने का फैसला लिया गया - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:56 IST

    प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. आज इसी का एक बड़ा हिस्सा जनता की सेवा में समर्पित हो चुका है- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:56 IST

    बीते वर्षों में ऑयल और गैस सेक्टर में कई बड़े सुधार भी किए गए हैं. हमारे इन प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत पूरे एशिया में गैस की सबसे ज्यादा खपथ करने वाले देशों में शामिल हो गया है - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:43 IST

    आज जिन 4 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, उनसे पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी भारत के अनेक राज्यों में इज ऑफ लिविंग और इज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों बेहतर होंगे - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:43 IST

    विशेष तौर पर इस पूरे क्षेत्र की गैस कनेक्टिविटी को सशक्त करने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स आज राष्ट्र को समर्पित किये गए हैं - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:25 IST

    बंगाल की धरती के गौरव के लिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का त्याग, उनकी तपस्या, उनके बलिदान ने समूचे बंगाल को ये ऐहसास करा दिया है कि इस बार 'परिवर्तन' होकर रहेगा - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:24 IST

    बंगाल फुटबाल से प्यार करने वाला राज्य है. फुटबाल की भाषा में कहना चाहता हूं, TMC ने एक बाद एक कई फाउल कर लिए हैं. Misgovernance का फाउल. विरोधियों पर हमले और हिंसा का फाउल. बंगाल के लोगों का पैसा लूटने का फाउल. आस्था पर हो रहे हमलों का फाउल - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:24 IST

    7वां वेतन आयोग भी देश के कितने ही राज्यों में लागू हो चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ये अभी तक लागू नहीं हो पाया है. - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:23 IST

    पश्चिम बंगाल के लोगों को अब भी इसके लागू होने का इंतजार है. इसका सबसे बड़ा नुकसान दूसरे राज्यों में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के गरीब मजदूरों का हो रहा है - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:23 IST

    पश्चिम बंगाल सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभी लागू ही नहीं की है. राशनकार्ड धारक देश में कहीं भी अपने हिस्से का सस्ता राशन ले सके, इसके लिए वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार चला रही है- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:23 IST

    ये परिवॉर्तन क्या होता है, ये पड़ोस में त्रिपुरा में हम अनुभव कर रहे हैं. वहां भी पश्चिम बंगाल की ही तरह सालों तक लेफ्ट के शासन ने बर्बादी फैलाई. त्रिपुरा के लोगों ने लेफ्ट को हटाकर भाजपा पर भरोसा किया. - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:22 IST

    पश्चिम बंगाल का विकास तेज गति से करने के लिए यहां भी डबल इंजन की सरकार आवश्यक है. करप्शन और टोलाबाज़ी तब हटेगी, जब यहां “आसोल पोरिबोर्तोन” आएगा, जब यहां भाजपा की सरकार बनेगी - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:22 IST

    इतना ही नहीं, मैं बंगाल के किसानों को वादा करता हूं कि देश के और किसानों को जो लाभ मिला है आपको जिस लाभ से वंचित रखा गया है, वो पुराने पैसे भी भारत सरकार बंगाल के किसानों को देगी - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:21 IST

    राज्य सरकार द्वारा खड़ी की गई तमाम अड़चनों के बावजूद, केंद्र सरकार बंगाल के लोगों के विकास के लिए पूरा प्रयास कर रही है. हाईवे, फ्लाइओवर हों, रेल नेटवर्क हो, एयरपोर्ट हों, पोर्ट हों, जलमार्ग हों, इंटरनेट की सुविधा हो, इन सभी पर केंद्र सरकार एक बड़ी राशि खर्च कर रही है - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:05 IST

    कोरोना के दौरान देशभर के किसानों के बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि के तहत हजारों करोड़ रुपये जमा किए गए. अभी तक इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों के बैंक खाते में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:04 IST

    हालात ये थी कि कोर्ट तक को इस पर सख्त टिप्पणी करनी पड़ी. आप कोरोना के दौरान आए संकट को भी याद करिए. पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं था जो इससे प्रभावित नहीं हुआ हो, जिसकी रोजी-रोटी पर इसका असर न पड़ा हो- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:04 IST

    ये वो सरकार है जो आपदा में भी भ्रष्टाचार के अवसर खोज लेती है. इससे बड़ा अपराध और क्या हो सकता है? इतना बड़ा चक्रवात आया, इतना कुछ तबाह हो गया. लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जो पैसे भेजे उसका इन लोगों ने क्या किया, ये पश्चिम बंगाल के लोग भली-भांति जानते हैं-पीएम



  • Feb 07, 2021 17:02 IST

    अभी कुछ दिन पहले ही, मारीचझापी नरसंहार की दु:खद बरसी थी। देश इस घटना को, गरीबों और दलितों के इस नरसंहार को कभी नहीं भूलेगा - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:02 IST

    लेकिन बंगाल तृणमूल से ये पूछना चाहता है- जिन पुलिस वालों ने नंदीग्राम में गोलियां चलाई थीं, जिन्होंने गरीबों का खून बहाया, आप उन्हीं को पार्टी में क्यों शामिल कर रहे हैं? बंगाल पूछना चाहता है- क्या बंगाल का गरीब क्या केवल वोट लेने के लिए ही है? - पीएम



  • Feb 07, 2021 17:01 IST

    मां, माटी मानुष की बात करने वालों में आज भारत माता के लिए आवाज बुलंद करने का साहस नहीं है. साहस इसलिए नहीं है क्योंकि, इतने सालों में इन लोगों ने Politics को Criminalize किया है, करप्शन को Institutionalize किया है और प्रशासन और पुलिस को Politicize किया- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:01 IST

    योग जैसी भारत की विरासत, जिसे महर्षि अरबिंदो और विवेकानंद जैसे महापुरुषों ने निःस्वार्थ भाव से दुनिया तक पहुंचाया, उस योग पर हमला किया जा रहा है- पीएम



  • Feb 07, 2021 17:00 IST

    साजिश करने वालों की बेचैनी इतनी ज्यादा है कि भारत को बदनाम करने के लिए वो चाय से जुड़ी भारत की पहचान पर हमला करने की बात कह रहे हैं. टी वर्कर्स की कड़ी मेहनत पर हमला करने का षड्यंत्र किया जा रहा है- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:59 IST

    अभी आपने न्यूज़ में देखा होगा कि इन दिनों भारत को बदनाम करने के लिए कैसे कैसे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र सामने आ रहे हैं, कैसी कैसी अंतरराष्ट्रीय साज़िशें हो रही हैं- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:58 IST

    बंगाल में आप दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं. यहाँ तक कि भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो भी वो नाराज हो जाती हैं, लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना भी जहर उगल दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:58 IST

    अपराध और अपराधियों का पुनर्जीवन. हिंसा का पुनर्जीवन. लोकतन्त्र पर हमलों का पुनर्जीवन. इससे पश्चिम बंगाल में गरीबी का दायरा और बढ़ता गया- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:57 IST

    लेकिन ममता सरकार के पहले साल में ही ये साफ हो गया कि, बंगाल को जो मिला है वो परिवर्तन नहीं, लेफ्ट का पुनर्जीवन है. वो भी सूद समेत. लेफ्ट का पुनर्जीवन यानी. भ्रष्टाचार का पुनर्जीवन - पीएम



  • Feb 07, 2021 16:56 IST

    2011 में पूरे देश की नजरें बंगाल पर थीं. लेफ्ट की हिंसा और भ्रष्टाचार का जर्जर किला ढहने की कगार पर था. उस समय ममता दीदी ने बंगाल से परिवर्तन का वादा किया. उनके इस वादे ने पूरे देश का ध्यान खींचा, लोगों ने भरोसा किया. बंगाल को आस थी ममता की लेकिन उसे निर्ममता मिली- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:55 IST

    पहले कांग्रेस ने शासन किया, तो भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. फिर लेफ्ट का शासन लंबे समय तक रहा, उन्होंने भ्रष्टाचार, अत्याचार बढ़ाने के साथ ही विकास पर ही ब्रेक लगा दिया. - पीएम



  • Feb 07, 2021 16:55 IST

    पश्चिम बंगाल की इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण है यहां की राजनीति. आजादी के बाद जब पश्चिम बंगाल के विकास को नई दिशा देने की जरूरत थी तब यहां विकास वाली राजनीति नहीं हो पाई : पीएम



  • Feb 07, 2021 16:54 IST

    उस बड़े स्टील प्लांट का क्या हुआ जो यहां की अराजक व्यवस्थाओं के कारण शुरु ही नहीं हो सका? : पीएम



  • Feb 07, 2021 16:53 IST

    आज यहां जितने भी उद्योग हैं, जितना भी कारोबार है, जितना भी इंफ्रास्ट्रक्चर है, वो बदलाव चाहते हैं, आधुनिकता चाहते हैं। लेकिन आप सोचिए, बीते 10 सालों में यहां की सरकार ने कितनी फैक्ट्रियों का शिलान्यास या उद्घाटन किया? : पीएम



  • Feb 07, 2021 16:53 IST

    इसके अलावा खड़गपुर से विजयवाड़ा के लिए नए फ्रेट कॉरिडोर की भी घोषणा की गई है. पश्चिम बंगाल में रेलवे पर भी पिछले साल की तुलना में 25% से ज्यादा खर्च किया जाएगा- पीएम



  • Feb 07, 2021 16:45 IST

    केंद्र सरकार इस साल भी हजारों करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे बनाने में लगाने वाली है. पश्चिम बंगाल को पंजाब से जोड़ने वाला पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बहुत जल्दी बनकर : पीएम



  • Feb 07, 2021 16:44 IST

    पिछली बार मैं नेताजी मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर बंगाल आया था. आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं : पीएम



  • Feb 07, 2021 16:43 IST

    उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो. यानि वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है. वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है - पीएम



  • Feb 07, 2021 16:43 IST

    एक ग्लेशियर टूटने की वजह से वहां नदी का जल स्तर बढ़ गया. नुकसान की खबरें धीरे धीरे आ रही हैं. मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के गृहमंत्री और NDRF के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं: पीएम



  • Feb 07, 2021 16:42 IST

    आज हम मां गंगा के एक छोर पर हैं. लेकिन जो मां गंगा का उद्गम स्थल है, वो राज्य उत्तराखंड इस समय एक आपदा के सामना कर रहा है- पीएम



  • Feb 07, 2021 13:11 IST

    ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद हाल ही में बोडोलैंड टेरीटोरियल के चुनावों ने यहां विकास और विश्वास का नया अध्याय लिख दिया हैः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 13:10 IST

    यूं तो कहा जाता है कि देश में सबसे पहले सूर्य पूर्वोत्तर में उगता है, लेकिन असम और पूर्वोत्तर को विकास के सुबह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ाः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 13:07 IST

     हमें उन सभी लोगों को जवाब देना चाहिए जिन्होंने हमारी चाय की छवि को बर्बाद करने का फैसला किया हैः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 13:05 IST

    असम के लोगों का स्नेह और आपका प्रेम इतना गहरा है कि वो मुझे बार-बार असम ले आता हैः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 13:05 IST

    पिछले महीने असम में आकर गरीब, पीड़ित, शोषित लोगों को जमीन के पट्टों के वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला था: पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:59 IST

    यह राज्य के युवाओं को अधिक अवसर और रोजगार प्राप्त करने में मदद करेगाः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:59 IST

    एक बार कनेक्टिविटी बेहतर हो जाए, तो व्यापार, उद्योग और पर्यटन दोनों फलेंगे: पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:56 IST

    ये सभी काम 'असम मेला' परियोजना के तहत होंगेः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:56 IST

    अगले 15 वर्षों में, असम में राजमार्गों का एक विस्तृत जाल होगा, प्रत्येक गांव सड़कों से शहरों से जुड़ा होगा, और प्रत्येक शहर को शेष भारत के साथ जोड़ा जाना चाहिएः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:55 IST

    हम हर उस शख्स को जवाब देंंगे जो तरह की साजिशों का समर्थन करता है. भारत इन साजिशों को जीतने नहीं देगाः पीएम मोदी



  • Feb 07, 2021 12:54 IST

    मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज यहां दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे और 'असोम माला' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे



PM Narendra Modi west-bengal-assembly-election assam-assembly-election pm-modi-tour-on-assam west-bengal-tour pm-modi-address-to-election-railly-in-haldia
Advertisment
Advertisment
Advertisment