प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 अक्टूबर) को 49वीं बार रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम के ज़रिए देश-दुनिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं और लोगों से मिले सुझावों को साझा करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को पर उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा पीएम मोदी ने 31अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाली "Run For Unity" दौड़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश का युवा देश की एकता के लिए दौड़ने को तैयार है. उन्होंने देशवासियों से बड़ी संख्या में इस 'एकता की दौड़' में भाग लेने का आग्रह किया.
Source : News Nation Bureau