Mann Ki Baat Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन के बाद मन की बात कार्यक्रम के पहले एडिसोड में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम चार महीने बाद प्रसारित हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को 25 फरवरी 2024 को संबोधित किया था. आज 111वें एपिसोड में पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम लोगों को संबोधित कर रहे हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था. जिसके बारे में पीएम मोदी ने खुद ही ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के चलते मन की बात कार्यक्रम अगले तीन महीने तक नहीं आएगा.
22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में होता है प्रसारण
बता दें कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2014 में की गई थी. इस कार्यक्रम का मकसद समाज के हर तबके तक अपनी बातों को पहुंचाना है. इस कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में किया जाता है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम को फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली जैसी 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. मन की बात कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाया जाता है.
Source : News Nation Bureau