थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, दिया ये खास गुरु मंत्र

पीएम मोदी ने रविवार को थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री संग अपना अनुभव साझा किया. वहीं, PM ने भारतीय बैडमिंटन टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के साथ ही उन्हें गुरु मंत्र भी दिया.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Modi

थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, दिया ये खास गुरु मंत्र( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पीएम मोदी ने रविवार को थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री संग अपना अनुभव साझा किया. वहीं, प्रधानमंत्री ने भारतीय बैडमिंटन टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के साथ ही उन्हें गुरु मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने थॉमस कप विजेताओं से कहा कि दबाव ठीक है, लेकिन दबना गलत है. लिहाजा, भविष्य में कभी भी दबाव में आकर दबें नहीं. थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्यों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी. हालात ये थी कि भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन आज आपने इसे देश में लोकप्रिय कर दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा भारतीय बैडमिंटन टीम ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

मुलाकात के दौरान ये खिलाड़ी रहे मौजूद

खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने चिराग, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय से भी बातें की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें गुरु मंत्र देते हुए कहा कि दबाव होना ठीक है, लेकिन उसमें दबना गलत है. आपने दबाव से निकलकर इतिहास रचा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन से हुई पुरानी बातचीत को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आज लक्ष्य सेन ने अपना वादा पूरा किया है. उन्होंने फोन पर कहा था कि मिठाई खिलाऊंगा, आज वह मेरे लिए मिठाई लेकर आए हैं. वहीं, लक्ष्य प्रधानमंत्री को बताया कि  टूर्नामेंट के फूड पॉइजनिंग की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इस वजह से वह 3 मैच भी नहीं खेल पाए थे. लक्ष्य ने बताया कि शायद एयरपोर्ट पर कुछ गलत खा लिया होगा, इसलिए ऐसा हुआ.

publive-image

थॉमस कप जीतने पर भी पीएम ने दी थी बधाई 
दरअसल, भारतीय बैडमिंटन टीम ने 15 मई को 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर इतिहास रचा था. काबिलेगौर है कि भारत ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. भारत ने 73 साल के इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट में सफलता हासिल की है. ऐसे में यह जीत 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत जैसी है. लिहाजा, इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी थी. मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है. हमारी टीम को बहुत बधाई और आगे के मैच के लिए बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा था कि इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरणा मिलेगी.

publive-image

मुख्य कोच ने की पीएम की तारीफ
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि खिलाड़ी पदक जीते या नहीं, पीएम मोदी हमेशा उनसे सीधे जुड़कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के साथ बातचीत काफी सुसंगत रही. उनकी अच्छी बात ये है कि वे हमेशा खिलाड़ियों और खेल का अनुसरण करते रहते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • खिलाड़ियों ने पीएम से साझा किए अनुभव
  • पीएम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
  • बोले- दबाव ठीक, लेकिन दबना गलत है

Source : News Nation Bureau

thomas cup thomas cup 2022 india win thomas cup 2022 thomas cup winning prize
Advertisment
Advertisment
Advertisment