Advertisment

पीएम मोदी बोले- कोरोना ने बदल दी दुनिया, अब पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पीएम मोदी (PM Modi) ने आज बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर वेसाक वैश्विक समारोह (Veshak Sammelan) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई. सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार 2.O: चुनौतियों से भरे रहे दो साल

बुद्ध पूर्णिमा पर वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वर्चुल संबोधन में पीएम ने कहा कि लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए टीका निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है, यह अहम हथियार है.

पीएम ने कहा कि 'पिछले साल भी मैंने वैसाक पर इस कार्यक्रम को संबोधित किया था. यह कार्यक्रम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स के सम्मान में था. एक साल बाद हम देख रहे हैं कि निरंतरता और बदलाव का संयोग देख रहे हैं. कोरोना खत्म नहीं हुआ है, भारत समेत कुछ देशों में दूसरी लहर आयी है. मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया.'

ये भी पढ़ें- भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप, दी IT नियमों को चुनौती

पीएम मोदी ने कहा कि 'कोविड संकट के बीच जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार के प्रति वो सांत्वना प्रकट करते हैं. वो भी उनके दुख में शामिल हैं. ये महामारी सदियों में सबसे भयानक रही है, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई. हमारे वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहे हैं, वैक्सीन का काम भी जारी है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस महामारी ने सभी देशों को प्रभावित किया है. आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है. हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा. भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा.'

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
  • कोरोना ने सभी देशों को प्रभावित किया है- पीएम 
  • 'मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया'
PM modi pm-modi-speech कोरोना Buddha Purnima पीएम मोदी PM Modi on Corona बुद्ध पूर्णिमा पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा पीएम मोदी कोरोना PM Modi on Buddha Purnima
Advertisment
Advertisment