Advertisment

PM मोदी ने की ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात, पूछा- ...तो सबकुछ मेरे आने के बाद आया?

PM Modi Meets Online Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का वीडियो शनिवार से जारी किया गया. इस वीडियो में पीएम मोदी देश के शीर्ष सात गेमर्स से मुलाकात करते नजर आए.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi with Gamers

PM Modi with Gamers( Photo Credit : PM Modi YouTube)

Advertisment

PM Modi Meets Online Gamers: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने देश के ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ गेम खेला और तमाम सवाल भी पूछे. साथ ही भारत में गेम के भविष्य को लेकर भी चर्चा की. पीएम मोदी और ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का वीडियो शनिवार सुबह पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया. जिसमें पीएम मोदी देश के शीर्ष गेमर्स से मुलाकात करते नजर आए.

पीएम मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट से बातचीत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की. इस दौरान गेमर्स गेम को लेकर लोगों की बदलती सोच के बारे में कहा कि, अब लोग अच्छी नजर से देख रहे हैं.

गेमर्स के साथ की बातचीत

पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान गेम खेला और उनसे तमाम दिलचस्प बातें की. इस दौरान गुजरात के भुज से आए एक गेमर्स से पीएम मोदी  ने मुस्कुराते हुए पूछा कि भुज में ये बीमारी कहां से आई? पीएम मोदी के इस सवाल पर सभी गेमर्स भी मुस्कुराने लगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे सस्‍ते इंटरनेट की उपलब्‍धता के बारे में भी पूछा. यही नहीं पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात के दौरान ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क भी बताया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में एक युवा गुजरात के भुज के रहने वाले थे. पीएम मोदी को जैसे ही पता चला कि वह भुज से हैं तो उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में पूछ लिया- यह बीमारी (ऑनलाइन गेम) भुज में कहां से आई? इसपर युवा गेमर ने पीएम को बताया कि यह तो पूरे देश में फैला हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी ऑनलाइन गेमर्स से उनका परिचय और ऑनलाइन गेमिंग में इंट्रेस्‍ट के बारे में भी जाना.

पीएम मोदी के पूछे ये सवाल

ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई सवाल पूछे. पीएम मोदी ने पूछा कि आपलोगों को इसके बारे में स्‍कूल-कॉलेज से पता चला? इसपर ऑनलाइन गेमर नमन माथुर ने बताया कि उन्‍होंने यूट्यूब से इसके बारे में सीखा और कॉलेज में सबको इसके बारे में बताया. वहीं, पायल ने कहा कि उन्‍होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्‍हें देखकर अन्‍य लड़कियों ने भी ऑलाइन गेम खेलना शुरू किया.

PM Narendra Modi PM modi Prime Minister Narendra Modi News pm modi meet online gamers pm modi meet 7 gamers PM Modi gamers video
Advertisment
Advertisment
Advertisment