PM Modi Meets Online Gamers: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने देश के ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ गेम खेला और तमाम सवाल भी पूछे. साथ ही भारत में गेम के भविष्य को लेकर भी चर्चा की. पीएम मोदी और ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का वीडियो शनिवार सुबह पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया. जिसमें पीएम मोदी देश के शीर्ष गेमर्स से मुलाकात करते नजर आए.
पीएम मोदी ने गेमिंग क्रिएटर्स अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट से बातचीत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की. इस दौरान गेमर्स गेम को लेकर लोगों की बदलती सोच के बारे में कहा कि, अब लोग अच्छी नजर से देख रहे हैं.
#WATCH | While interacting with Top Indian Gamers, Prime Minister Narendra Modi discusses the issues of Global warming and climate change.
— ANI (@ANI) April 13, 2024
PM Modi says "People have offered different solutions. I have laid an alternate solution called 'Mission LIFE' which advocates for changing… pic.twitter.com/tTRjAiD917
गेमर्स के साथ की बातचीत
पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान गेम खेला और उनसे तमाम दिलचस्प बातें की. इस दौरान गुजरात के भुज से आए एक गेमर्स से पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए पूछा कि भुज में ये बीमारी कहां से आई? पीएम मोदी के इस सवाल पर सभी गेमर्स भी मुस्कुराने लगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे सस्ते इंटरनेट की उपलब्धता के बारे में भी पूछा. यही नहीं पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात के दौरान ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग में फर्क भी बताया.
#WATCH | While interacting with Top Indian Gamers, Prime Minister Narendra Modi uses a Virtual Reality Headset and tries his hand at several games. pic.twitter.com/BxUKRmnqXO
— ANI (@ANI) April 13, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में एक युवा गुजरात के भुज के रहने वाले थे. पीएम मोदी को जैसे ही पता चला कि वह भुज से हैं तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछ लिया- यह बीमारी (ऑनलाइन गेम) भुज में कहां से आई? इसपर युवा गेमर ने पीएम को बताया कि यह तो पूरे देश में फैला हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी ऑनलाइन गेमर्स से उनका परिचय और ऑनलाइन गेमिंग में इंट्रेस्ट के बारे में भी जाना.
#WATCH | While interacting with Top Indian Gamers, Prime Minister Narendra Modi discusses the differences between Gaming and Gambling.
— ANI (@ANI) April 13, 2024
PM Modi also asks the gamers to send an e-mail mentioning all their problems with exact key points to his office. pic.twitter.com/czto8ydgmj
पीएम मोदी के पूछे ये सवाल
ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई सवाल पूछे. पीएम मोदी ने पूछा कि आपलोगों को इसके बारे में स्कूल-कॉलेज से पता चला? इसपर ऑनलाइन गेमर नमन माथुर ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इसके बारे में सीखा और कॉलेज में सबको इसके बारे में बताया. वहीं, पायल ने कहा कि उन्होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्हें देखकर अन्य लड़कियों ने भी ऑलाइन गेम खेलना शुरू किया.