प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के ज्वलंत मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार अपने भाषण में इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस और INDIA गठबंधन के अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि, बीते 5 जनवरी से संदेशखाली का मुद्दा सुर्खियों में है, जहां कई महिलाओं ने दावा किया था कि तृणमूल के ताकतवर नेता शेख शाहजहां ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में चली लंबी तफ्तीश और तलाश के बाद आखिरकार 50 दिन बार गुरुवार को शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है. इसपर बात करते हुए मोदी ने कहा कि, पूरा देश गुस्से में है.. राजा राम मोहन राय की आत्मा को दुख हुआ होगा.
गौरतलब है कि, अपने भाषण में मोदी ने संदेशखाली का जिक्र करते हुए कहा कि, "देश देख रहा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली की बहनों के साथ क्या किया है. पूरा देश गुस्से में है. पार्टी टीएमसी नेता की रक्षा कर रही थी. बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार पर दबाव डालने के बाद पुलिस को कल उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.''
दीदी ने शाहजहां को बचाने के लिए सब कुछ किया...
पीएम मोदी ने 'मां, माटी, मानुष' के नारे को लेकर तृणमूल पर हमला करते हुए कहा कि, राजा राममोहन राय की आत्मा, जहां भी होगी, बंगाल में महिलाओं की स्थिति देखकर रो रही होगी. तृणमूल के एक नेता ने सारी हदें पार कर दीं...जब संदेशखाली की माताओं और बहनों ने अपना विरोध तेज़ किया, ममता दीदी से मदद मांगी, तो बदले में उन्हें क्या मिला? दीदी और सरकार ने तृणमूल नेता को बचाने के लिए सब कुछ किया.
इसी दौरान मोदी ने मंच के पीछे की ओर मुड़कर मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, 'इन बीजेपी नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाया और आखिरकार कल बंगाल पुलिस आपकी ताकत के सामने झुक गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.'
कुछ तो शर्म करो...
इसके साथ ही पीएम ने संदेशखाली में शेख शाहजहां का जिक्र करते हुए कहा कि, यह टीएमसी अपराधी टीएमसी शासन में दो महीने से फरार था. कोई तो होगा जो उसे पनाह दे रहा था. क्या आप इसे कभी माफ करेंगे? क्या आप माताओं और बहनों के साथ जो हुआ उसका बदला नहीं लेंगे?
इसके साथ ही मोदी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल के लोग आज ममता दीदी से पूछ रहे हैं कि क्या कुछ लोगों के वोट उनके लिए इतने प्यारे हो गए हैं कि, महिलाओं की पीड़ा का कोई मतलब नहीं है. कुछ तो शर्म करो...
Source : News Nation Bureau