PM Modi Assam Visit: लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी सक्रिय हो चुके हैं. आज पीएम दो दिवसीय दौरे पर असम जाने वाले हैं. दो दिवसीय यात्रा के वक्त पीएम मोदी असम को लेकर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजनाओं को शामिल किया गया है. यहीं नहीं, पीएम अपने मिशन नॉर्थ ईस्ट की मदद से 25 लोकसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. इस बार भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को उम्मीद है वह नॉर्थ ईस्ट में 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त कर सकती है.
पीएम शाम को 4 बजे तेजपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां पर रात के वक्त वे काजीरंगा में विश्राम करने वाले हैं. इसके बाद पीएम कल सुबह करीब 5:30 बजे पीएम काजीरंगा नेशनल पार्क जाने वाले हैं. इसके साथ पीएम तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन करने वाले है. इसके साथ शिवसागर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने वाले हैं. पीएम के असम दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया है. उनके स्वागत के लिए आम जनता ने विशेष इंतजाम किए हैं. बोकाखाट के निवासियों ने पीएम के स्वाग को लेकर एक लाख दीये जलाए हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-शाम ठंड बरकरार, 12 साल में मार्च ने बनाया ये रिकॉर्ड
तेजपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं
इस बीच सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि शाम 4 बजे पीएम मोदी यहां के तेजपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हैं. यहां से वे सीधे काजीरंगा जाने वाले हैं. 9 मार्च की सुबह करीब 5:30 बजे वे काजीरंगा नेशनल पार्क जाने वाले हैं. यहां पर दो घंटे का समय बिताएंगे. वे काजीरंगा से अरुणाचल प्रदेश निकलेंगे. अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह दोपहर करीब 1:30 बजे को जोरहाट जाने वाले हैं.’
84 फुट ऊंची प्रतिमा को करने वाले हैं अनावरण
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में जाने वाले हैं. पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. अरुणाचल प्रदेश के बाद पीएम दोपहर को जोरहाट लौटने वाले हैं. वे होलोंगा पाथर में मशहूर अहोम योद्धा बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. पीएम मोदी जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
पीएम मोदी कल जाएंगे पश्चिम बंगाल
ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम मोदी शनिवार शाम साढ़े पांच बजे सिलीगुड़ी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. इसके बाद शाम को सवा छह बजे के आसपास वे सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं. यहां पर भी वे रात में रुकेंगे. 10 मार्च को यानि रविवार को दोपहर बारह बजे आजमगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau