गाजा पट्टी में अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत को लेकर पूरी दुनिया में मातम का माहौल है. हमले में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति लोग संवेदनाएं जता रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. बुधवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में हुए हमले पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में सैकड़ों लोगों की मौत से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हो रहे युद्ध में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
Source : News Nation Bureau