पीएम मोदी ने की सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ, कहा-रात दो बजे भी करती हैं मदद

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने की सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ, कहा-रात दो बजे भी करती हैं मदद

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने अमेरिका की अग्रणी कंपनियों के 21 शीर्ष स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उसके बाद जब मोदी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को संबोधित किया तो उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की।

वर्जीनिया में सामुदायिक समारोह के दौरान भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, सोशल मीडिया बेहद शक्तिशाली हो गया है, मैं भी इससे जुड़ा हूं। लेकिन विदेश मंत्रालय और सुषमा स्वराज ने यह मिसाल कायम की है कि कैसे किसी विभाग को इसके जरिए मजबूत किया जा सकता है।

मोदी ने कहा, दुनिया के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसा कोई भारतीय अगर विदेश मंत्रालय को ट्वीट करता है, तो सुषमा स्वराज 15 मिनट के भीतर उसे जवाब देती हैं, फिर चाहे रात के दो ही क्यों न बजे हों।

और पढ़ेंः आज मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

 सरकार तुरंत कदम उठाती है और परिणाम सामने आते हैं। यह सुशासन है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में भारत के विदेश मंत्रालय ने मानवीय कूटनीति में नई उंचाइयां हासिल की हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग कोनों में 80,000 से ज्यादा भारतीय किसी न किसी मुश्किल का सामना कर रहे थे, लेकिन भारत सरकार उन्हें सुरक्षित भारत लेकर आने में सफल रही।

उन्होंने उस भारतीय युवती उज़्मा अहमद के मामले का भी ज़िक्र किया, जिसका दावा था कि उसे बंदूक के डर से एक पाकिस्तानी पुरुष से शादी करनी पड़ी थी। पीएम ने कहा, 'भारत की एक बेटी, जो पाकिस्तान में मुश्किल में फंस गई थी। वह भारतीय उच्चायोग के प्रयासों से भारत लौटी। इसका श्रेय सुषमा जी को जाता है।'

और पढ़ेंः कश्मीर: अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद CRPF कैंप पर पत्थरबाजी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Sushma Swaraj Sushma Swaraj On Social Media
Advertisment
Advertisment
Advertisment