प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को कई सौगातें दीं. पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी. यहां 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इन 23 परियोजनाओं में ऊधम सिंह नगर जिले में एम्स, ऋषिकेश उपग्रह केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखना शामिल है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टर से जुड़ी हुई हैं.
These inaugurated development projects will give better connectivity & better health to the people of Haldwani. We're also bringing a Rs 2,000 crore scheme for the development of the overall infrastructure of Haldwani, for water, sewage, road, parking, street lights: PM Modi pic.twitter.com/rYDuzK0d8Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2021
उत्तराखंड का है यह दशक: मोदी
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है. प्रदेश में विकास योजनाओं के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तराखंड को तराई से जोड़ने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 1200 किलोमीटर की सड़क भी बनाई जाएगी. इसके कई रूटों पर सौ से भी अधिक पुलों का निर्माण भी किया जाएगा. पीएम मोदी के अनुसार पर्यटन, सड़क, कृषि, रोजगार क्षेत्रों का दशक उत्तराखंड में शुरू हो चुका है.
रोड कनेक्टिविटी को लेकर विशेष ध्यान
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोड कनेक्टिविटी से प्रदेश में विकास को गति मिल सकेगी उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा. इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे. युवाओं को नौकरियां मिलने से प्रदेश में पलायन पर भी रोक लगेगी.
उत्तराखंड ने बहुत अभाव झेला
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने बहुत अभाव झेला है. उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं, उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है. बिना गारंटी के आसानी से लोन मिल रहा है. पीएम ने कहा कि विपक्ष हमारे वीर सपूतों का अपमान कर रहा है. पीएम ने कुमाऊंनी बोली में जनसभा में मौजूद लोगों को नववर्ष के साथ मकर संक्रांति पर बधाई दी.
उत्तराखंड को सशक्त करेंगे ये प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्होंने कभी उत्तराखंड की क्षमता की परवाह ही नहीं की. इसका परिणाम ये हुआ कि हमें न तो कभी पर्याप्त बिजली मिली, न ही किसानों के खेतों को सिंचाई मिल सकी. देश की अधिकतर ग्रामीण आबादी को पाइप से शुद्ध पानी के अभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ी. पीएम ने कहा कि आज जो प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं, वह उत्तराखंड को सशक्त तो करेंगे ही, यहां के किसानों को सिंचाई में लाभ पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि नैनीताल झील के संरक्षण के लिए भी अब काम किया जाएगा. इन सब प्राेजेक्ट का लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा.
दिन रात झूठ बोल रहा विपक्ष
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार विपक्ष दिन रात झूठ बोल रहा है. आज जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास हुआ है. इससे हल्द्वानी और जगजीतपुर के इलाके में पानी की किल्लत दूर होगी. हमारी सरकार हर घर नल योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने लखवाड़ परियोजना पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस पर 29 साल बाद फिर से काम शुरू हुआ है. यह प्रोजेक्ट चार वर्ष में हो सकेगा.
मंच पर मौजूद मंत्रियों से की बातचीत
अपने संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच पर मौजूद भाजपा के दिग्गजों से बात की. इस दौरान मंच पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रात, तीरथ सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, रानी राज लक्ष्मी, मंत्री रेखा आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, अजय टम्टा मौजूद थे.
HIGHLIGHTS
- पीएम ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को कई सौगातें दीं
- विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
- प्रदेश में विकास योजनाओं के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं: पीएम