हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को PM मोदी ने किया याद, राष्ट्रीय खेल दिवस पर लोगों से की खास अपील

आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर है और हॉकी के जादूगर ध्यान चंद का जन्मदिन भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
narendra modi

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को PM मोदी ने किया याद, लोगों से की खास अपील( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) पर है और हॉकी के जादूगर ध्यान चंद का जन्मदिन भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद (Major Dhyanchand) को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से स्वस्थ रहने के लिए खेल और फिटनेस व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें: IPL 2020 Breaking : सुरेश रैना लौटेंगे भारत, नहीं खेल पाएंगे आईपीएल 13, जानिए क्‍यों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी अनुकरणीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. उनका तप और दृढ़ संकल्प बकाया है.'

मोदी ने आगे लिखा, 'आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि देते हैं जिनकी हॉकी स्टिक के साथ जादू को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोच और सहयोगी कर्मचारियों के उत्कृष्ट सहयोग की सराहना करने का भी यह दिन है.'

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति आज देंगे खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत सरकार खेल को लोकप्रिय बनाने और भारत में खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए कई प्रयास कर रही है. साथ ही मैं सभी से खेल और फिटनेस व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. ऐसा करने के कई फायदे हैं. हर कोई खुश और स्वस्थ हो सकता है.'

उल्लेखनीय है कि भारतीय हाकी टीम के कप्तान रहने के दौरान ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद को इस खेल का जादूगर कहा जाता है. 29 अगस्त को हर साल उनकी जयंती देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस दौरान खेल जगत में मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद किया जाता है.

Source : News Nation Bureau

PM modi पीएम मोदी National Sports Day major dhyanchand मेजर ध्यानचंद
Advertisment
Advertisment
Advertisment