PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने ओडिशा में एक चुनावी रैली के दौरान न केवल न्यूज नेशन के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से उसको रिट्वीट भी किया. न्यूज नेशन पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को PM Modi ने Retweet करते हुए लिखा कि इस चुनाव में देश की जागरूक जनता-जनार्दन का मैजिक चल रहा है, जिसे मोदी के 10 वर्षों के कामकाज पर पूरा विश्वास है. देखिए पुरी में रोड शो के दौरान @NewsNationTV पर मेरा इंटरव्यू...
इस चुनाव में देश की जागरूक जनता-जनार्दन का मैजिक चल रहा है, जिसे मोदी के 10 वर्षों के कामकाज पर पूरा विश्वास है। देखिए पुरी में रोड शो के दौरान @NewsNationTV पर मेरा इंटरव्यू… @VikaasChandraa https://t.co/guzaEHHN3Q
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी का न्यूज नेशन पर सबसे बड़ा इंटरव्यू, बस एक क्लिक पर...
इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की
दरअसल, विकास चंद्रा को दिए अपने सबसे बड़े इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कैसे देश की 140 करोड़ की आबादी में मिलकर 400 पार के नारे को संकल्प में तब्दील कर दिया है. पीएम ने यह भी बताया कि अयोध्या में राम मंदिर हो या फिर महाकाल कॉरिडोर कैसे देश की जनता के सपनों को सच किया जा रहा है. अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बताया कि कैसे विपक्ष में बैठी राजनीतिक पार्टियां 75 सालों तक देश की भोलीभाली जनता को ठगती रहीं. इंटरव्यू के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि विपक्ष ने आपके 400 पार को नारे को हथियार बना लिया है और उसको मेंडेट मिलने के बाद सविंधान बदलने से जोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें - PM Modi on News Nation: आप 'न्यूज नेशन वाले और मैं 'नेशन फर्स्ट' वाला हूं. देखें पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू
400 पार का नारा कोई नारा नहीं, बल्कि देशवासियों का संकल्प है
इस सवाल पर पीएम मोदी ने सहजता से जवाब देते हुए कहा कि 400 पार का नारा कोई नारा नहीं, बल्कि देशवासियों का संकल्प है और देश की जनता इस संकल्प को जी रही है. उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के इस संकल्प का ही नतीजा है कि सुबह 7 बजे ही लोगों का हुजूम जुट गया है. उन्होंने न्यून नेशन को कोट करते हुए कहा कि आप तो न्यूज नेशन वाले हैं और हम न्यूज फर्स्ट वाले हैं तो हम दोनों ही नेशन फर्स्ट के लिए काम करने वाले लोग हैं.
Source : News Nation Bureau