Advertisment

PM मोदी बोले, टूट रहीं बाधाएं, 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए

पीएम ने कहा कि देश की जनता अब सभी बाधाओं को तोड़कर राजनीतिक प्रतिनिधियों का समर्थन करने वाली है. वे इसे उज्जवल भारत की नीव तरह से देख रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Prime Minister Narendra Modi

Prime Minister Narendra Modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक मीडिया समिट का हिस्सा बने. इस दौरान पीएम मोदी देश  के भविष्य को लेकर बेहद आशावान दिखाई दिए. पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा  कि 2014 में जब उनकी सरकार बनी और उनका सेवाकाल आरंभ हुआ तो उस वक्त इसकी थीम रीशेपिंग इंडिया थी. इसका अर्थ था कि देश को नया आकार मिलने वाला है. अब इसकी थीम बियॉन्ड बैरियर्स रखी गई है. इससे यह पता चलता है कि हमारा देश कई सारे बैरियर्स तोड़ने की ओर है. 

पीएम ने कहा कि देश की जनता अब सभी बाधाओं को तोड़कर राजनीतिक प्रतिनिधियों का समर्थन करने वाली है. वे इसे उज्जवल भारत की नीव तरह से देख रहे हैं. 2024 के परिणाम बैरियर्स से अलग होने वाले होंगे. पीएम ने कहा कि आजादी के वक्त देश कई तरह के बंधनों में था. वह उस तरह से आगे नहीं बढ़ पाया, जितनी क्षमता थी. यहां पर कुछ बाधाएं थीं तो कुछ खड़े किए गए. अब 2014 से देश उन बंधनों को तोड़ने में लगा हुआ है. आज हम लोग बियॉन्ड बैरियर्स पर चर्चा कर रहे हैं. भारत नई छलांग के लिए बाधाओं को तोड़ने में लगा है. ये चाहें स्टार्ट-अप हो, मोबाइल  मैन्युफैक्चरिंग या डिजिटल लेनदेन का मामला हो. 

एक समय था जब खादी कोई पूछता नहीं था

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था कि खादी कोई नहीं पूछता था. ये सिर्फ नेताओं का विषय बनकर रह गया था. बीते 10 सालों में खादी की बिक्री तीन गुना से अधिक हो गई. उन्होंने जनधन योजना पर कहा कि तब विशेषज्ञों ने कहा कि ये संसाधनों की बर्बादी है. गरीब एक पैसा नहीं डाल पाएगा. मगर बात सिर्फ पैसों की नहीं थी. ये मेंटल बैरियर तोड़ने और माइंडसेट बदलने जैसा था. गरीबों के लिए बैंक अकाउंट होना भी अमीरों की चीज थी. अब उसने देखा कि बैंक खुद उसके दरवाजे पर आ रहे हैं, उसके मन में विश्वास जागा. आज वह पूरे अभिमान के साथ जेब से रुपये कार्ड निकालकर उपयोग कर रहा है. 

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का हो रहा अंत: पीएम 

पीएम ने कहा कि हमारे देश में ऐसी समस्याएं रहीं, जिन्हें बहुत बड़ा बनाया गया था. जैसे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटना. मगर 370 के हटने के बाद घाटी में आतंकवाद का अंत हो रहा है. 

गरीबी लड़के जीत सकता है गरीब: पीएम

पीएम ने कहा कि गरीबी को नारे से नहीं बल्कि नीति और नीयत से हराया जा सकता है. हमारे यहां पर पहले की सरकारों की जो सोच रहीं उसने देश को आगे नहीं जाने दिया. उनका मानना है कि गरीब में इतनी क्षमता होती है कि वह गरीबी से लड़के जीत सकता है. हमें उसे सपोर्ट करने की जरूरत होती है. पांच साल के अंदर करीब 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए. 

परिवारवाद पर पीएम मोदी का हमला 

परिवारवाद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में आम लोगों को ऐसा लगाता था कि अगर वे किसी बड़े परिवार से नहीं जुड़े हैं तो उसके सफल होने की संभावना कम है. अब आम नागरिक भी एम्पवार्ड महसूस करने लगा है.  

Source : News Nation Bureau

PM modi newsnation Prime Minister Narendra Modi newsnationtv पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment