प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से गुरुवार को अपने आवास पर एक मुलाकात की. इस बैठक में दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के कई मामलों पर चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की लखपति दीदी योजना से लेकर स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित बदलाव के बारे बिल गेट्स को जानकारी दी. इस पर गेट्स ने भारत की डिजिटल सरकार की सराहना की. पीएम मोदी को इस क्रांति को लेकर बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने इस बैठक के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है. पूरा देश डिजिटल क्रांति को अपना रहा है. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कोरोनाकाल में किस तरह से कोविन एप की मदद से लोग ऑनलाइन ही वैक्सिनेशन के लिए बुक करते थे और खुद ही वक्त लेते थे. इससे डिजिटल क्षेत्र ने कोरोना के वक्त में लोगों का काम आसान बना देता.
#WATCH | As PM Narendra Modi and Bill Gates talk about the digital revolution in India, the PM also tells him about 'Namo Drone Didi' scheme
PM says, "When I used to hear about the digital divide in the world, I used to think that I would not allow anything like that to happen… pic.twitter.com/ib79pnc2sB
— ANI (@ANI) March 29, 2024
आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैयार किए गए
पीएम मोदी ने भारत की डिजिटल क्रांति के बारे में बताते हुए कहा, देश के गांवों में दो लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैयार किए गए. इन स्वास्थ्य केंद्रों को मैंने मॉर्डन टेक्नोलॉजी से सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों के संग जोड़ दिया. पीएम के अनुसार, कृषि को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की खास आवश्यकता है. इस कारण सरकार ने ड्रोन दीदी योजना को चलाया. ये सफलतापूर्वक जारी है.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: दादा स्वस्तंत्रा सेनानी, नाना भारतीय सेना में अधिकारी, कैसे खूंखार अपराधी बना मुख्तार अंसारी?
इस दौरान पीएम मोदी से बिल गेट्स ने कई सवाल पूछे. उन्होंने तकनीकी प्रगति को लेकर सवाल किए. इस पीएम ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए. इसकी वजह है क्योंकि हम एक उपनिवेश थे. अब, चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच डिजिटल एलिमेंट इसका मूल है. उन्हें विश्वास है किे भारत ऐसा कर सकेगा और इसमें अधिक लाभ मिलता है.
बातचीत के दौरान जब बिल गेट्स ने पीएम मोदी से उन तकनीकी प्रगति के बारे में पूछा, जिनसे वो उत्साहित हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे. अब, चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में, डिजिटल एलिमेंट इसके मूल में है. मुझे विश्वास है कि भारत ऐसा करेगा इसमें बहुत लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि एआई काफी अहम है.
Source : News Nation Bureau