प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में सांसदों से हनुमान जी की तरह काम करने को कहा है। हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी की भक्ति के बारे में चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, 'लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जी जिस तरह जड़ी-बूटी लेने के लिए चले गए थे, उसी तरह आप भी निर्देशों का इंतजार ना करें। खुद आगे बढ़ें और काम करें।'
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाना सांसदों का काम है। वे इस काम को लगातार करें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम ने इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की है।
पीएम ने सांसदों से जनता के बीच जाकर खुद की पहचान बनाने की बात भी कही। मोदी चाहते हैं कि जिस तरह उनकी जय-जयकार होती है उसी तरह सांसदों की भी जय-जयकार हो।
और पढ़ें: 3 ईडियट्स मूवी की तर्ज पर चलती ट्रेन मे हुई डिलीवरी, व्हाट्स एप की मदद से ऑपरेशन को दिया अंजाम
मोदी बोले, 'रामायण में हनुमान जी ने कभी सवाल नहीं पूछा। हमेशा श्री राम के चरणों में शीश झुकाए रहे। जिस तरह उन्होंने कभी कुछ लिया नहीं केवल दिया है उसी तरह जनता के बीच आप लोग भी जाएं और ज्यादा से ज्यादा देने का काम करें।'
इस भाषण के दौरान बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, 'हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पीएम ने हम सभी को बधाई दी। पीएम ने हनुमान जी को भक्ति और शक्ति का प्रेरणा स्त्रोत बताया। बजट सत्र को सार्थक बताते हुए उन्होंने राज्यसभा में 14 और लोकसभा में 21 बिल पारित होने पर सबको बधाई दी।'
कुमार ने बताया कि पीएम ने यूपी में जीत का जिक्र करते हुए पूरे देश में भाजपा के लिए सकारात्मक माहौल बताया है। फिलहाल देश में विकास के लिए यह स्वर्णिम अवसर है।
और पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर की थी टिप्पणी
Source : News Nation Bureau