अपनी LinkedIn पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, बाजार में होगा कैश तो बढ़ेगा भ्रष्टाचार

बाजार में नकदी के बढ़ते प्रयोग को लेकर पीएम ने इसे भ्रष्टाचार और काले धन का बड़ा स्त्रोत बताया। पीएम मोदी ने जनता से 'नकदी रहित लेनदेन' की अपील की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अपनी LinkedIn पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, बाजार में होगा कैश तो बढ़ेगा भ्रष्टाचार

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

बाजार में नकदी के बढ़ते प्रयोग को लेकर पीएम ने इसे भ्रष्टाचार और काले धन का बड़ा स्त्रोत बताया। पीएम मोदी ने जनता से 'नकदी रहित लेनदेन' (कैशलेस ट्रांजेक्शन) की अपील की। अपने अपील में उन्होंने कहा कि हमें ऐसे मजबूत भारत की नींव रखनी है जहां इस तरह की समस्या के लिए कोई जगह नहीं रहे।

लिंक्डइन डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक लेख में पीएम ने लिखा, '21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार विकास की गति धीमी करता है और गरीबों, नव-मध्यम वर्ग तथा मध्यम वर्ग के सपनों को तोड़ देता है।'

भ्रष्टाचार और काले धन के खात्मे को लेकर 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट अमान्य करने के अपने आठ नवंबर के 'ऐतिहासिक' फैसले का हवाला देते हुए पीएम ने कहा, 'अर्थव्यवस्था में बहुतायत में नकदी की उपलब्धता भ्रष्टाचार और काले धन का एक बड़ा स्रोत है।'

Towards increased cashless transactions

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आप सबसे, खास कर अपने युवा मित्रों से अनुरोध करता हूं कि नकदीरहित लेनदेन की ओर बढ़ें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से भारत की मजबूत नींव तैयार होगी जहां भ्रष्टाचार और काले धन के लिए कोई जगह नहीं बेचेंगी।'

पीएम मोदी ने लेख में आगे कहा कि 'आज हम मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वालेट के दौर में रह रहे हैं। खाने का ऑर्डर देना हो, फर्नीचर खरीदना और बेचना हो, टैक्सी के लिए ऑर्डर देना हो .. यह सब कुछ, और भी बहुत कुछ आपके मोबाइल के जरिए संभव है। प्रौद्योगिकी हमारे जीवन में गति और सुविधा ले कर आई है।'

उन्होंने कहा 'मुझे पूरा विश्वास है कि आपमें से ज्यादातर लोग कार्ड और ई वालेट का नियमित उपयोग कर रहे हैं और मुझे लगता है कि आपके साथ उन तरीकों को साझा करना चाहिए जिनसे नकदीविहीन लेनदेन में यथासंभव वृद्धि हुई है।'

अपने लेख में पीएम ने कहा कि आठ नवंबर को किए गए फैसले ने भारत के आर्थिक बदलाव में केंद्रीय भूमिका रखने वाले छोटे व्यापारियों को एक 'दुर्लभ अवसर' दिया है।

Source : News Nation Bureau

PM Modi corruption cashless Notes Ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment