मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक करोड़ लोगों को घर दिया और साल 2022 तक हमारा यह प्रयास है कि हम हर गरीबों को घर की चाभी सौंप दें। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि चार साल पहले तक जहां देश के 40 प्रतिशत घरों में ही टॉयलेट थे आज यह दायरा बढ़कर 90 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।
इस संबोधन के दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद थे।
देश भर में जारी स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में नंबर एक रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान शुरु भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है। गांव-गांव, गली-गली में स्वच्छता के प्रति एक अभूतपूर्व आग्रह पैदा हुआ है।
Source : News Nation Bureau