प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यों के एक डेलिगेशन से मुलाकात की. इस पार्टी का नेतृत्व अल्ताफ बुखारी करते हैं. पीएम मोदी के साथ इस डेलिगेशन की यह बैठक दिल्ली के लोककल्याण मार्ग पर हुई. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. इसमें जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर चिंताएं, परिसीमन कवायद और राज्य डोमिसाइल प्रदान करना शामिल था.
यह भी पढ़ें: आधी रात कमलनाथ को राज्यपाल का निर्देश, कल साबित करें बहुमत
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने बयान का उल्लेख करते हुए रेखांकित किया कि सरकार जम्मू कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की उम्मीदों को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी.’
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीत दिल्ली से आगरा लौटा जूता कारोबारी का परिवार
प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के बदलाव के लिए जनभागीदारी के साथ ही लोगों को आवाज देने वाले प्रशासन के महत्व पर बल दिया. मोदी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लोकतंत्र को तेजी से बढ़ रहे राजनीतिक एकीकरण के जरिये मजबूत किया जा सकता है.
(भाषा से इनपुट)