PM मोदी ने कलम से कमाल कर दिया है! दरअसल बाजरे पर लिखा उनका गाना, 'अबंडेंस इन मिलेट्स गीत' (Abundance in Millets) गीत को Grammy 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है. बता दें कि इस गाने की ऑफिशियल वीडियो में खुद पीएम मोदी, बाजरा को जीवनशैली के हिस्से के रूप में अपनाने के महत्व के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. इस गीत के रचयिता और गायक हैं, फाल्गुनी और गौरव शाह, जिन्होंने इसके माध्यम से लोगों के बीच बाजरे के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की एक कोशिश की है.
बता दें कि यह गीत, 'एबंडेंस इन मिलेट्स' अगले साल होने जा रहे 2024 ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. जहां फाल्गुनी और गौरव शाह की इस रचना को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. इसे लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने गाने की काफी प्रशंसा भी की, उन्होंने इस गाने को काफी ज्यादा रचनात्मक और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए बाजरा अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला बताया. मालूम हो कि, 'अबंडेंस इन मिलेट्स गीत' ये गीत 'अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष' यानि ‘International Year of the Millets' के जश्न के मद्देनजर तैयार किया गया है.
यूं बताया गाने का महत्व...
इस गाने की रचयिता फाल्गुनी ने, इसी साल यानि साल 2023 के जून महीने में गाने को लेकर एक्स पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने गाने की रीलिज को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि, 'हमारे एकल "एबंडेंस इन मिलेट्स" का वीडियो अब आउट हो गया है. किसानों को बाजरा उगाने और विश्व की भूख को समाप्त करने में मदद करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री @narendramodi के साथ एक गीत लिखा और प्रस्तुत किया है. @UN ने इस वर्ष को बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है!'
पीएम मोदी के अलावा इनका भी मिला साथ...
हाल ही में फाल्गुनी ने इसे लेकर एक न्यूज एजेंसी से भी बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर एक गाना तैयार किया है. फाल्गुनी की वेबसाइट पर भी इसे लेकर विशेष जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि, भारत सरकार सुपरग्रेन के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक के तौर पर स्वीकार करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे 72 देशों और संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने समर्थन दिया है.
बता दें कि इस ग्रेमी नॉमिनेट गीत को फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव ने केन्या ऑटी, ग्रेग गोंजालेज और सौम्या चटर्जी के साथ मिलकर तैयार किया है. केन्या ऑटी ने इस गाने की वीडियो को प्रोड्यूस भी किया है.
Source : News Nation Bureau