दक्षिणी राज्य कर्नाटक में चुनावी बिगुल फूंकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
बेंगलुरू की एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए मोदी ने कहा कर्नाटक में अब कांग्रेस के सफाए की 'उल्टी गिनती' शुरू हो चुकी है।
मोदी ने कहा, 'आपका उत्साह यह बताता है कि कर्नाटक में कांग्रेस के सफाए की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कांग्रेस कर्नाटक में बाहरी दरवाजे पर खड़ी है। पार्टी ने यहां पर केवल विनाश किया है।'
पीएम ने कहा कि जहां देश में बीजेपी की सरकार देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है वहीं कर्नाटक में 'उल्टी गंगा' बह रही है।
उन्होंने कहा, 'दुनिया में इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात की जाती है। हमारी सरकार इज ऑफ लिविंग की बात करती है लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के रहते यहां इज ऑफ डूइंग मर्डर की चर्चा होती है। स्थिति यह है कि कर्नाटक सरकार का राजनीतिक विरोध करना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है।'
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा, 'जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, इस से सामाज पर गहरी चोट पहुंची है और इस चोट का जवाब वोट से देना है।' पीएम ने कहा कि कर्नाटक को 'कांग्रेस संस्कृति' की जरूरत नहीं है।
येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के CM उम्मीदवार
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का आधिकारिक ऐलान करते हुए मोदी ने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते येदियुरप्पा राज्य के किसानों की भलाई के लिए बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
उन्होंने कहा, 'किसान के बेटे येदियुरप्पा पर मुझे पूरा विश्वास है कि वह किसानों के लिए बेहतर काम करेंगे।'
और पढ़ें: शिया समर्थन में, अब राम मंदिर के लिए सुन्नी भी करें सपोर्ट: गिरिराज
मोदी ने कहा, 'इस बजट में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। अगर किसान के बेटे येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं तो किसानों के लिए जारी काम बेहतर तरीके से हो पाएंगे क्योंकि येदियुरप्पा को दिल से किसानों के हितों के बारे में पता है।'
राज्य के हितों के लिए काम नहीं करती कांग्रेस
राज्य की कांग्रेस सरकार और यूपीए सरकार पर कर्नाटक के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'राज्य में सूखे के दौरान कांग्रेस के बर्ताव ने यह बता दिया कि वह कर्नाटक के बारे में क्या सोचती है।'
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान कर्नाटक के हितों के लिए कोई काम नहीं किया गया। इस दौरान पीएम ने बजट 2018 में की गई घोषणाओं का जमकर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सराकर का बजट मेक इन इंडिया को बल देने के साथ नए युवाओं को रोजगार के मौके देगा।
कर्नाटक के 224 विधानसभा क्षेत्रों में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं।
और पढ़ें: राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प : कांग्रेस
HIGHLIGHTS
- दक्षिणी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल
- बेंगलुरू की रैली में पीएम ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सफाए की उल्टी गिनती शुरू
Source : News Nation Bureau