Advertisment

PM Modi Statue : लवासा में बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा, स्टैच्यू की ऊंचाई और खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

PM Narendra Modi Statue : महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा बनने जा रही है. पुणे के पास लवासा में इस स्टैच्यू का भव्य निर्माण करने की तैयारी हो रही है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
pm modi

लवासा में बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

PM Narendra Modi Statue : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भव्य मूर्ति बनने जा रही है. इस मूर्ति की ऊंचाई 200 मीटर होगी, जोकि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इसका गवाह लवासा बनने को तैयार है, जोकि पुणे के पास एक शानदार पर्यटन स्थल है, जहां भारी संख्या में सैलानी घुमने फिरने के आते हैं. बताया जा रहा है कि पुणे के पास स्थित लवासा में 31 दिसंबर 2023 या उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति के अनावरण होने की उम्मीद है. 

डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (DPGC) के चीफ अजय हरिनाथ सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के स्टैच्यू के अनावरण कार्यक्रम में फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, इजराइल, जर्मनी, सऊदी अरब और संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधि आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र में अखंड एकता के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए यह मूर्ति समर्पित की जा रही है. लवासा स्मार्ट सिटी के लिए एनसीएलटी की ओर से संकल्प योजना को अनुमति देने के बाद यह पीएम मोदी की मूर्ति की परिकल्पना अब वास्तविकता के करीब है.

डीपीआईएल के प्रवक्ता का कहना है कि लवासा में जहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी वहां स्मारक उद्यान, संग्रहालय, मनोरंजन केंद्र और प्रदर्शनी हॉल भी बनाए जाएंगे. प्रदर्शनी हॉल में पीएम मोदी के जीवन, उपलब्धियां और भारत के निर्माण में दिए गए उनके योगदान के बारे में बताया जाएगा. साथ ही भारत की विरासत और नए भारत की आकांक्षाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी. 

यह भी पढ़ें : Haryana Nuh Violence: नूंह के बाद गुरुग्राम के बादशाहपुर में बवाल, दंगाइयों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

जानें क्यों चुना गया लवासा

लवासा पर्यटक के तौर पर बेहद ही खूबसूरत स्थान है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता स्वर्ग की अनुभूति कराती है. लवासा का सबसे प्रसिद्ध और सुंदर पर्यटक स्थल दासवे व्यूप्वाइंट है. यहां पर्यटकों का ताता लगा रहता है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi pm modi statue pm modi statue in lavasa pune lavasa city pune lavasa news
Advertisment
Advertisment