यूपी चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी एक- एक क़दम सधे हुए अंदाज़ में उठाना चाहते हैं। इसी दिशा में बढ़ते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने राज्य के सांसदों को अपने घर चाय पर बुलाया जहां उनके काम की तारीफ की। साथ ही अपने सांसदों को कई सलाह भी दी।
पीएम मोदी ने सांसदों से कहा है कि वो अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें और सिर्फ अपना काम करें। मीटिंग के दौरान उन्होंने सांसदों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सांसद बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव ना डालें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर यूपी के सभी बीजेपी सांसदों को चाय पर बुलाया था। इन सांसदों में लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य दोनों ही शामिल थे।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बड़ा फैसला, पिछड़े लोगों की देखभाल के लिया बनेगा कमीशन, आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ापन होगा आधार
पीएम मोदी ने कहा कि सुशासन हमारा मूलमंत्र है जिसके लिए हमने मेहनत की है और इसे बनाकर रखना है। अधिकारियों को उनका काम करने दें और जो गलत होंगे वो परिणाम भुगतेंगे।
चाय पार्टी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले दिनों संसद में सांसदों की गैरहाजिर रहने पर आपत्ति जताई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि संसद सेंट्रल हॉल में नहीं बल्कि दोनों सदन में मौजूद रहे। नहीं तो उनकी अनुपस्थिति मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटा, रवीन्द्र गायकवाड़ उस्मानाबाद से हैं लोकसभा सांसद
पीएम मोदी ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा था कि हम आपके लिए सबकुछ कर सकते हैं। लेकिन आपका हस्ताक्षर नहीं कर सकते। माना जा रहा है कि मोदी ने नाश्ते के दौरान सांसदों को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने को भी कहा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 73 सीटें हासिल हुई थीं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता एस एम कृष्णा बोले- कांग्रेस लीडरशिप में बदलाव की ज़रुरत
Source : News Nation Bureau