प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे से भारतीय जनता पार्टी के करीब 50 मंत्रियों-विधायकों की क्लास ली। न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी एप पर विधायक और मंत्री डायरेक्ट पीएम मोदी से जुड़ेंगे।
एप के जरिए पीएम भी विधायकों और मंत्रियों से डायरेक्ट जुड़ेंगे। करीब 20 विधायकों के नंबर पीएमओ ने विशेष तौर पर लिए हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहले अपनी बात रखी इसके बाद विधायकों से सवाल-जवाब किए।
LIVE अपडेट्स:-
# गांव के जीवन में बदलाव लाना है तो केवल सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंच आसान करें। गांव के जीवन में सकारात्म बदलाव आएगा।
# पीएम मोदी ने यूपी के हरगांव से विधायक सुरेश राही से की बात। ग्राम सभा करने की दी नसीहत।
# पीएम ने कहा- शिक्षा में दखल दें MLA-सांसद, बच्चों को दिलाएं अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं पर दें ध्यान।
# पीएम मोदी ने असम के बोकाजन के विधायक नुमाल मोमिन से पूछा हाल चाल। ब्रम्हापुत्र नदी के जलस्तर पर की चर्चा।
# पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से सांसद आलोक संजर से महिला सशक्तिकरण पर की बात।
यह पूरी बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई। इस दौरान खासतौर पर पीएम से बात के लिे मनोनीत विधायक बर्नाड रॉड्रिक्स को भी शामिल किया गया है।
पीएम के साथ इस दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य बीजेपी शासित अन्य राज्यों के विधायकों के साथ ऑनलाइन जुड़े।