कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन में प्रवेश कर चुका है. कड़ाके ठंड और खुले आसमान के नीचे हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रात-दिन बैठे हैं. किसानों की मांग सीधे तौर पर कानूनों को रद्द किए जाने की है और अब उनमें संशोधन किए जाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन सरकार कानून में संशोधन के लिए राजी है. हालांकि सरकार कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इस तरह से दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से रूबरू हुए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित किया.
Source : News Nation Bureau