PM Modi to address Commanders Conference In Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के पहले दिन भोपाल में रहेंगे. पीएम मोदी यहां तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इस कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भारत के तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी, एयरफोर्स के मुखिया भी मौजूद रहेंगे. इन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भारत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बन रही रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक को देखते हुए भोपाल में अभी से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी रैली
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में हो रही इस बैठक जरिए सीमावर्ती इलाकों पर सेनाओं की गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी. सेना की यह बैठक यूक्रेन-रूस युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों को देखते हुए की जा रही है. ये बैठक राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी. इसमें तीनों सेनाओं के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक के बाद आने वाले समय में तीन सेनाओं को लेकर कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है. इसमें देश के बॅार्डर पर जवानों की सतर्कता और तैयारी पर भी चर्चा हो सकती है. यह एक बड़ी बैठक है बैठक के बाद देखने वाली बात होगी की क्या फैसला लिया जाता है.
ये भी पढ़ें : Delhi-Saharanpur Highway पर पलटी क्रेन, कई गाड़ियां बुरी तरह से दबीं
अलर्ट मोड पर एजेंसियां
राजधानी भोपाल में होने वाली इस बैठक को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के हजारों जवान एमपी के बाहर से बुलाए गए हैं. जो आगामी 1 अप्रैल से पहले शहर के चप्पों - चप्पों पर तैनात रहेंगे. मध्य प्रदेश में इतनी बड़ी बैठक पहली बार आयोजित की जा रही है. जिसमें तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. इसकी वजह से भी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है. ताकि सुरक्षा इंतजाम में किसी भी प्रकार की चूक न हो.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी करेंगे भोपाल का दौरा
- शीर्ष सैन्य अधिकारियो को करेंगे संबोधित
- 1 अप्रैल के सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ पीएम मोदी करेंगे बैठक