PM Modi flags off Vande Bharat Express, Bharat Gaurav Kashi Darshan Train in Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में पांचवें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में ही बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के दक्षिण भारत दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन वो बेंगलुरु पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बेंगलुरु में पीएम मोदी का राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद प्रल्हाद जोशी और अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ अधिकारियों ने स्वागत किया. पीएम मोदी 2 दिनों में 4 राज्यों के दौरे करेंगे और कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi landed in Bengaluru a short while ago, where he was received by Governor Thaawarchand Gehlot, CM Basavaraj Bommai, Union Minister & BJP's Dharwad MP Pralhad Joshi, along with other dignitaries as well as officials. pic.twitter.com/iDeubzZWpW
— ANI (@ANI) November 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे की शुरुआत कर्नाटक से करेंगे. इसके बाद वो तमिलनाडु जाएंगे. फिर वो आंध्र प्रदेश और आखिर में तेलंगाना पहुंचेंगे. 11-12 नवंबर का ये दो दिवसीय दौरा दक्षिण भारतीय राज्यों में विकास कार्यों के लिए अहम साबित होने वाला है. पीएम मोदी इस दौरान 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, जो कि नया रिकॉर्ड होगा.
पीएम मोदी दो दिनों में करेंगे ये अहम काम
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में संत कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि को सुबह 9.45 बजे नमन करेंगे. इसके बाद वो 10.20 बजे भारत वंदे एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को केएसआर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वो 11.30 बजे केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. वहीं, 12 बजे दोपहर में नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई योजनाओं की आधारशिला रखने के बाद तमिलनाडु पहुंचेंगे, जहां वो गांधीग्राम रूरल इंस्टीट्यूट (Gandhigram Rural Institute) के कन्वोकेशन सेरेमनी में हिस्सा लेंगे.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी का 2 दिनी दौरा
- चार राज्यों में जाएंगे पीएम मोदी
- आंध्र प्रदेश-तेलंगाना भी जाएंगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau