भारत में कोरोना वायरस संकट (Corona Virus Crisis) से निपटने के लिए जारी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की. इस दौरान अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि दो सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दें. इस पर पीएम मोदी ने भी अपनी सहमति जता दी है. दो हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार या सोमवार को राष्ट्र को फिर संबोधित कर सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. कोरोना वायरस को लेकर भारत की स्थिति कई देशों की तुलना में बेहतर है, क्योंकि, हमने शुरुआत में ही लॉकडाउन लगा दिया था. अगर लॉकडाउन आगे भी रहेगा तो इसका लाभ सभी को मिलेगा.
कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें कहा कि हमें लॉकडाउन पर समझौता नहीं करना चाहिए और अगले 15 दिनों के लिए इसे बढ़ाने के सुझाव मिल रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगले 1-2 दिनों में भारत सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा करेगी. वहीं, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि कुछ मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यपालों, उपराज्यपालों को राज्य सरकारों के कामकाज में दखल देने से रोकने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था- जान है तो जहान है. जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और Social Distancing का पालन बहुत आवश्यक है. देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया.
उन्होंने बैठक में कहा कि हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया. और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है. जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी,
दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई औऱ मजबूत होगी.
Source : News Nation Bureau