मोदी सरकार 20 नवम्बर को सभी लोगों को आवास मुहैय्या कराने के लिए 'हाउसिंग फ़ोर ऑल' योजना की शुरुआत करने जा रही है।
गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री इस योजना का शुभारम्भ करने जा रहे हैं।
इस योजना के तहत अगले तीन सालों में एक करोड़ आवास बनाये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने ग़रीब लोगों को सस्ते दरों में आवास उपलब्ध कराने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के ज़रिये सरकार को उम्मीद है कि 2022 तक सभी लोगों के पास अपना घर होगा। इसके साथ ही इस योजना का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना से बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कर दिया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मौजूदा वित्त साल में 33 लाख़ मकानों का निर्माण किया जाएगा और अगले तीन सालों में केवल उत्तर प्रदेश में 12 लाख मकान बनाए जाएंगे।
Source : News Nation Bureau