प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को कोच्चि में केरल के पहले मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे लेकिन आमंत्रित किये गए लोगों की जो सूची बनाई गई है उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जो अतिथि प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रहेंगे उसमें मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का नाम नहीं है। हालांकि श्रीधरन ने विवाद को थामने की कोशिश की है और कहा है कि पीएम की सुरक्षा ज़रूरी है।
कोच्चि मेट्रो का निर्माण ई श्रीधरन के नेतृत्व में ही संपन्न हुआ है। केंद्र सरकार और पीएमओ की इस सूची को लेकर आलोचना हो रही है।
ई. श्रीधरन ने कोच्चि मेट्रो स्टेशन का गुरुवार को निरीक्षण किया और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
जब उनसे पूछा गया कि मंच पर बैठने वालों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है तो उन्होंने कहा, 'इस पर विवाद मत खड़ा करिए। मंच पर बैठने से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री की सुरक्षा है। सुरक्षा एजेंसी जो कह रही हैं, उसे फॉलो करना ज्यादा जरूरी है।'
इसे भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने पशुवध कानून मामले में केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
पीएम मोदी के साथ सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और सीएम पिनारई विजयन मंच पर मौजूद होंगे।
लेकिन इस सूची में कई लोग शामिल नहीं है और केरल सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर सिकायत भी दर्ज़ कराई है।
सिर्फ श्रीधरन ही नहीं इसमें विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और कोच्चि के विधायक पीटी थॉमस का भी नाम शामिल नहीं किया गया है और केरल सरकार ने पीएमओ से कहा है कि इन सभी लोगों का नाम मंच पर बैठने वाले लोगों की सूची में शामिल किया जाए।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले भारत ने रद्द किया 6500 करोड़ का हेलिकॉप्टर सौदा
Source : News Nation Bureau