Advertisment

Internation Yoga Day 2022: मैसूर के शाही पैलेस में योग करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर्नाटक (Karanataka) के दौरे पर हैं. वो अपने दौरे के दूसरे दिन मैसूर के शाही पैलेस (Mysore Palace) में रहेंगे. मौका रहेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Narendra Modi

Narendra Modi ( Photo Credit : File)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कर्नाटक के दौरे पर हैं. वो अपने दौरे के दूसरे दिन मैसूर के शाही पैलेस में रहेंगे. मौका रहेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का. अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाही पैलेस परिसर में योग करेंगे. इस कार्यक्रम के लेकर महल परिसर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पीएम मोदी के साथ 12 हजार से ज्यादा लोग योग करेंगे. जिसमें स्कूली बच्चे ,समाज सेवी संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. 

आजादी के अमृत महोत्सव को योग से जोड़ा

पीएम मोदी के साथ योग करने को लेकर काफी उत्सुख है. प्रधानमंत्री मोदी के योग दिवस में शामिल होने की वजह से शाही महल परिसर को सुरक्षा छावनी बदल दिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने भी जानकारी दी थी. पीएमओ ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है, 'आजादी के अमृत महोत्सव को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह के साथ एकीकृत करते हुए, मैसूर में प्रधानमंत्री द्वारा योग प्रदर्शन के साथ-साथ 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे. योग प्रदर्शन विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, कॉरपोरेट और अन्य नागरिक समाज संगठनों द्वारा भी आयोजित किए जाएंगे और इसमें देश भर के करोड़ों लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ' पर ठिठके ट्रेनों के पहिए, 529 ट्रेनें हुईं रद्द, यात्री बेहाल

'गार्जियन योग रिंग' कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा पीएम का योग

मैसूर में प्रधानमंत्री का योग कार्यक्रम इससे जुड़े 'गार्जियन योग रिंग' कार्यक्रम का भी हिस्सा है, जो 79 देशों और संयुक्त राष्ट्र संगठनों के साथ-साथ विदेशों में भारतीय मिशनों के बीच एक सहयोगी अभ्यास है और यह योग की एकीकरण शक्ति को राष्ट्रीय सीमाओं से परे ले जाता है जैसा कि सूर्य स्पष्ट रूप से दुनिया भर में पूर्व से पश्चिम की ओर अपने मार्ग पर अग्रसर होता है. उसी प्रकार से सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेने वाले देशों को यदि पृथ्वी पर किसी एक बिंदु से देखे जाता है तो वे लगभग अग्रानुक्रम में एक के बाद एक होते हुए ऐसे ही प्रतीत होंगे और इस प्रकार यह 'एक सूर्य, एक पृथ्वी' की अवधारणा को रेखांकित करते हैं. बता दें कि 2015 से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस वर्ष के योग दिवस का विषय "मानवता के लिए योग" है. यह विषय दर्शाता है कि कैसे योग ने कोविड महामारी के दौरान पीड़ा को कम करने में मानवता की सेवा की.

HIGHLIGHTS

  • मैसूर के शाही पैलेज में योग करेंगे पीएम मोदी
  • 'गार्जियन योग रिंग' कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा पीएम का योग
  • हर साल 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नरेंद्र मोदी योग दिवस Internation Yoga Day 2022 मैसूर शाही पैलेस
Advertisment
Advertisment
Advertisment