हैदराबाद में आज से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP's two-day national executive meeting) शुरू हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकारिणी के दूसरे दिन समापन भाषण देंगे, तो उसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसे दक्षिण भारत में बीजेपी के सबसे बड़े जुटान के तौर पर देखा जा रहा है. अब से 18 साल पहले 2004 में बीजेपी ने आखिरी बार हैदरबाद (Hyderabad) में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की थी.
हैदराबाद को AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. वहीं तेलंगाना पर केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की मजबूत पकड़ है. राज्य सरकार में दोनों पार्टियां सहयोगी भी हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ चुनाव लड़ा था. अब बीजेपी दोनों को ही एक साथ चुनौती देने का इरादा बना चुकी है. यही वजह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स के साथ पूरे समय हर बैठक और हर सत्र में रहेंगे. खास बात ये है कि कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बाय बाय केसीआर' रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मंच पर रहेंगे. पीएम की रैली में 33000 बूथ संयोजकों को बुलाया गया है.
PM Modi to participate in BJP's two-day national executive meeting which begins today
— ANI (@ANI) July 2, 2022
The two-day meeting - July 2 & 3, will be held in Hyderabad, Telangana
जेपी नड्डा ने निकाली रैली, बीजेपी नेताओं को हर विधानसभा कवर करने का निर्देश
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ही हैदराबाद पहुंच गए. उन्होंने शुक्रवार की शाम हैदराबाद में रोड शो भी किया. उनके रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी थी. बीजेपी इस रोड शो से काफी उत्साहित नजर आ रही है. अब जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिये हैं, कि वो तेलंगाना की हर विधानसभा सीट पर पूरी ताकत लगा दें. इसके लिए मंत्रियों को भी मैदान में उतरने के निर्देश दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के समर्थकों का दावा, जल्द CM अयोध्या आकर लेंगे रामलला का आशीर्वाद
हैदराबाद से कई राज्यों पर नजर
बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. वैसे भी, हर बड़े चुनाव से पहले बीजेपी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाती ही है, जिसमें चुनावी रणनीति के साथ पार्टी अपने अंदरूनी मुद्दों पर भी चर्चा करती है. इस बैठक में पार्टी अपने प्रवक्ताओं को लेकर भी बड़ा फैसला कर सकती है. वहीं, तेलंगाना में बीजेपी अपने प्रसार को लेकर आक्रामक रूख अपना सकती है.
HIGHLIGHTS
हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पीएम मोदी सभी सत्रों में रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री मोदी समापन भाषण भी देंगे