Advertisment

PM Modi US Visit: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुवाई US से करेंगे PM Modi, 180 देशों का करेंगे प्रतिनिधित्व  

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 10 बजे के करीब उनके विमान  ने न्यूयॉर्क में लैंड किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM Modi US Visit

PM Modi US Visit( Photo Credit : social media)

Advertisment

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून यानि आज नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र की अगुवाई करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व में समारोह में 180 से अधिक देशों के लोग हिस्सा लेंगे। इनमें कई  राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी भी भाग लेेंगे। 2014 में पीएम मोदी के कार्यकाल के पहले ही साल में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में ऐलान किया गया था। संयुक्त राष्ट्र ने इसका ऐलान किया था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात 10 बजे के करीब उनके विमान  ने न्यूयॉर्क में लैंड किया. यह नौ वर्ष में पीएम मोदी का अमेरिका में पहला राजकीय दौरा है. कई मामलों में यह दौरा अहम साबित होने वाला है.  इस दौरान अहम रक्षा डील भी हो सकती है. पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम मोदी न्यूयाॅर्क पहुंच चुके हैं. यहां यूएन में वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुवाई करने वाले हैं. इसके बाद वे वाॅशिंगटन जाने वाले हैं. यहां पर उनका राजकीय मेहमान की तरह स्वागत किया जाएगा.

भारत को अमेरिका ने अपना रणनीतिक साझेदार बनाया है. अब वो उसकी ताकत और तकनीक आगे ले जाने में मदद कर रहा है. इस दौरे में सबसे बड़ी डिफेंस डील होने की संभावना है. इसमें ड्रोन्स स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल के अलावा जेट इंजन पर समझौता होने वाला है. भारत अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने वाली है, ये राजकीय यात्रा. वाशिंगटन डीसी जॉन किर्बी के अनुसार, यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है. यह अमेरिका.भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है. यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अगल करने के लिए मजबूर करने जैसा नहीं है. 

डिफेंस डील के अहम मुद्दे 

रक्षा को लेकर होने समझौते की अहम बात ये है कि अमेरिका जेट इंजन को लेकर अपने खतरनाथ हथियारों की तकनीक भी भारत को ट्रांसफर करने वाला है. गौरतलब है कि अमेरिका को भारत की ताकत का एहसास है. वह यह समझता है कि भारत का साथ लेकर ही चीन को चुनौती दी जा सकती है. इस कारण पीएम मोदी के इस दौरे में बड़े समझौते किए जा सकते हैं, जिससे देश की सामरिक शक्ति का विकास होगा. इसके साथ रोजगार भी बढ़ने की संभावना है. 

अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी की योजना 

  • 20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम 
  • 21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.
  • 21 जून की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्र्रपति जो बाइडेन के परिवारिक मेहमान होंगे. 
  • 22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. 
  • 23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस दोपहर भोजन रखेंगी. 
  • 23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम होगा. 
  • इसके बाद रिगन सेंटर में कार्यक्रम होगा. यहां पर पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. 
  • 24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv pm-modi-us-visit pm modi speech today pm modi speech latest joe biden on pm modi visit to us pm modi usa PM Narendra Modi Speech 2022
Advertisment
Advertisment