लाल किले के प्राचीर से मोदी ने चीन और पाकिस्तान को दी चेतावनी, पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती की नई परिभाषा भी गढ़ी

भारत के 74 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से दो पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और चीन को कड़ी चेतावनी दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Modi

लाल किले की प्राचीर से मोदी ने चीन और पाकिस्तान को दी चेतावनी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

भारत के 74 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से दो पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और चीन को कड़ी चेतावनी दी है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. देश की संप्रभुता पर जिसने भी आंख उठाई है देश की सेना ने उसे उसकी भाषा में जवाब दिया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती की एक नई परिभाषा भी दी है.

यह भी पढ़ें: भारत में कब आएगी कोरोना वैक्सीन? लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्हें जताते हुए कहा, 'सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए हैं. लेकिन LOC से लेकर LAC तक देश की संप्रभुता पर जिसने भी आंख उठाई है, हमारी सेना ने उसी की भाषा में जवाब दिया है. देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है. संकल्प से प्रेरित है. सामर्थ्य के अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि हमारे जवान क्या कर सकते है यह लदाख में दुनिया ने देख लिया है. आतंकवाद हो या विस्तारवाद, भारत आज डंटकर मुकाबला कर रहा है.

पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती की नई परिभाषा दी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती की नई परिभाषा दी. उन्होंने कहा, 'एक्सटेंडेड नेवर हुड- पड़ोसी सिर्फ वो नहीं, जिससे सीमाएं मिलती है बल्कि वो भी है जिससे दिल मिलता है. हमारे पड़ोसी देशों के साथ, चाहे वो हमसे ज़मीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं. आज पड़ोसी सिर्फ वो ही नहीं हैं जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं बल्कि वे भी हैं जिनसे हमारे दिल मिलते हैं. जहां रिश्तों में समरसता होती है, मेल जोल रहता है.'

यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें पढ़ें

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है. भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है. देश की सुरक्षा में हमारे बॉर्डर और कोस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि हिमालय की चोटियां हों या हिंद महासागर के द्वीप, आज देश में रोड और इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है, तेज़ गति से विस्तार हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi independence-day happy-independence-day एमपी-उपचुनाव-2020 नरेंद्र मोदी Happy Independence Day 2020 15 August 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment