अषाढ़ पूर्णिमा धम्म चक्र के मौके पर PM मोदी शनिवार को करेंगे संबोधित

कल 8:30 बजे अषाढ़ पूर्णिमा धम्म चक्र के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM MOdi

PM MOdi( Photo Credit : news nation)

Advertisment

आषाढ़ मास की पूर्णिमा (ashad maas ki purnima) इस बार कोरोना संकट के बीच शनिवार यानी 24 जुलाई को है. भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) इस पूर्णिमा को धम्म चक्र दिवस (Dhamma Chakra Day) के रूप में मनाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ( PM Narendra Modi ) मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे और एक खास संदेश साझा करेंगे. PM मोदी ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह आषाढ़ पूर्णिमा-धम्म चक्र दिवस पर सुबह 8:30 बजे देशवासियों के साथ अपना संदेश शेयर करेंगे. आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से इस अवसर पर कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : अरावली के जंगल में कोई फार्महाउस या अनधिकृत ढांचा नहीं होना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

भारत में आषाढ़ मास की पूर्णिमा का एक विशेष महत्व

आपको बता दें कि भारत में आषाढ़ मास की पूर्णिमा का एक विशेष महत्व है. यह पूर्णिमा इस बार 24 जुलाई (शनिवार) को है, जिसे गुरु पूर्ण‍िमा के नाम से पुकारा जाता है. आपको बता दें ​कि यह दिन अहम इस वजह से भी है क्योंकि इसी दिन ही वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. वेदव्यास ने मानव सभ्‍यता को चारों वेदों का ज्ञान दिया. इसके साथ ही पुराणों की रचना की थी. यह खास दिन गुरु के लिए समर्पित है. इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय इस खास दिन को धम्‍म चक्र दिवस के रूप में भी मनाता है. इसके सथ ही भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म को मानने वाले इस दिन को धर्म चक्र प्रवर्तन या 'धर्म के चक्र के घूमने' के दिप  के रूप में मनाते हैं. इस दिन को बौद्ध और हिंदू में अपने गुरु के प्रति सम्मान जताने के रूप में मनाते हैं. 

यह भी पढ़ें : तेलंगाना हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा

इस दिन महर्षि वेद व्यास ने ही पहली बार मनुष्य को चारों वेदों का ज्ञान दिया था. यही वजह है कि वेदव्यास को प्रथम गुरु की उपाधि दी जाती है. आपको बता दें कि पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व होता है.

HIGHLIGHTS

  • आषाढ़ मास की पूर्णिमा इस बार कोरोना संकट के बीच कल यानी 24 जुलाई को है
  • भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पूर्णिमा को धम्म चक्र दिवस के रूप में मनाता है
  • इस दिन महर्षि वेद व्यास ने ही पहली बार मनुष्य को चारों वेदों का ज्ञान दिया था
PM modi ashad maas ki purnima Dhamma Chakra
Advertisment
Advertisment
Advertisment