प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद एक बार फिर नए साल की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले पीएम ने 8 नवंबर की रात को देश को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने पांच और 1000 रु के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था।
31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे पीएम मोदी देश के लोगों को संबोधित करेंगे।
संभावना जताई जा रही है कि नोटबंदी के बाद देश में उपजे माहौल और समस्याओं के समाधान पर प्रधानमंत्री लोगों के सामने नया रोडमैप रख सकते हैं। पीएम बेनामी संपत्ति से जुड़े नए कानून पर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को अब लोग नगरपालिका चुनाव के लायक भी नहीं समझते हैं: बीजेपी
8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद देश की बदली अर्थव्यवस्था पर भी पीएम बात कर सकते हैं।
पीएम मोदी नोटबंदी के बाद कई जनसभाओं में ये कह चुके हैं कि 50 दिनों के बाद लोगों की समस्या धीरे धीरे कम होने लगेगी। नोटबंदी के अचानक ऐलान के बाद पूरे देश में लोगों के बीच कैश की भारी किल्लत हो गई थी। अभी भी देश के कई हिस्सों में लोग कैश के लिए बैंक और एटीएम की लाइन में जूझ रहे हैं।
Source : News Nation Bureau