प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi celebrates Diwali ) इस बार फिर सैनिकों के साथ दिवाली मना सकते हैं. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के राजौरी में LoC पर दिवाली ( Diwali 2021 ) सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह लगातार तीसरी बार है, जब प्रधानमंत्री सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. आपको बता दें कि पांच नवंबर को पीएम केदारनाथ ( kedarnath ) जाएंगे. यहां वह 400 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान बॉर्डर वाले इलाकों का दौरा भी करेंगे.
PM Narendra Modi will visit Kedarnath, Uttarakhand on Nov 5. He will offer prayers at Kedarnath Temple, and inaugurate Shri Adi Shankaracharya Samadhi & unveil the statue of Shri Adi Shankaracharya. The Samadhi has been reconstructed after the destruction in the 2013 floods: Govt pic.twitter.com/ca1EIEjhAX
— ANI (@ANI) November 3, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ जाएंगे और कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी राज्य में निष्पादित और चल रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 2013 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है. संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हुआ है, जिन्होंने परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है."
The PM will also address a public rally and inaugurate key infrastructure projects which have been completed, including Saraswati Retaining Wall Aasthapath & Ghats, Mandakini Retaining Wall Aasthapath, Tirth Purohit Houses and Garud Chatti bridge on river Mandakini: Govt https://t.co/JaDJWAb1uS
— ANI (@ANI) November 3, 2021
बयान में आगे कहा गया है, "प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ पर पूरे हो चुके और अभी जारी कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे." पीएम मोदी पूरी हो चुकी प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें सरस्वती पुश्ता दीवार आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी पुश्ता दीवार आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau